जानिए क्या है NOTAM..जिसकी खराबी ने ठप कर दिया अमेरिका का पूरा एयर ट्रैफिक

जानिए क्या है NOTAM..जिसकी खराबी ने ठप कर दिया अमेरिका का पूरा एयर ट्रैफिक

न्यूयॉर्क। हवाई जहाजों का हवा में अहम जानकारी देने वाले एक कम्प्यूटर सिस्टम में खराबी आने के कारण अमेरिका में कल हजारों उड़ाने नहीं उड़ पाईं। दरअसल, NOTAM यानी नोटिस टू एयर मिशन्स नाम से एक कम्प्यूटर सिस्टम होता है। इससे पायलट और अन्य एविएशन कर्मियों को एयर ट्रैफिक के बारे में अलर्ट मिलते हैं। इसी सिस्टम में तकनीकी खराबी आने के बाद अमेरिका में कल हजारों विमान जमीन पर ही धरे रह गए। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो करीब 4,663 फ्लाइट्स लेट हुईं और 450 डोमेस्टिक और इंटरनेशनल फ्लाइट्स कैंसिल करनी पड़ीं। फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन (FAA) के मुताबिक बुधवार को NOTAM में खराबी के बाद करीब 4 घंटे बाद फ्लाइट ऑपरेशन्स धीरे-धीरे शुरू हो पाए। एविएशन एक्सपर्ट्स कह रहे हैं कि हालात सामान्य होने में कम से कम 2 दिन लगेंगे। पूरे अमेरिका में सामान्य हवाई यातायात संचालन बुधवार को धीरे-धीरे बहाल होना शुरू हुआ। 

क्या होता है NOTAM?
NOTAM का पूरा नाम नोटिस टू एयर मिशन्स है। ये एक ऐसा सिस्टम है जिसे पूरे फ्लाइट ऑपरेशन्स का सबसे अहम हिस्सा माना जाता है। NOTAM के जरिए ही फ्लाइट्स को टेकऑफ या लैंडिंग की जानकारी मिलती है। सरल भाषा में समझें तो NOTAM रियल टाइम डाटा लेकर एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) को देता है। इसके बाद ATC इस डाटा को फ्लाइट के पायलट तक पहुंचाता है। साथ में बताते चलें कि NOTAM सिस्टम केवल फ्लाइट नहीं बल्कि प्राकृतिक आपदाओं और दूसरी दिक्कतों को भी मॉनिटर करता है।

NOTAM कैसे करता है उड़ानों को मैनेज?
NOTAM एक तरह का कम्प्यूटर सिस्सटम होता है, लिहाजा इसकी भाषा कठिन होता है। NOTAM की अपनी खुद की एक कोड लैंग्वेज होती है। NOTAM से जुटाया गया रियल टाइम डाटा किसी भी विमान के टेकऑफ के पहले पायलट्स को फाइनल ब्रीफिंग में शेयर किया जाता है। NOTAM नेशनल एयरस्पेस सिस्टम (NAS) के रियल टाइम और असामान्य हालातों का डाटा इकट्ठा करता है। NAS में किसी भी सर्विस, प्रक्रिया या खतरे के हालात या फिर किसी स्थिति में परिवर्तन से संबंधित डाटा लेकर  ATS को उपलब्ध कराता है।
NOTAM के बिना, हवाई जहाज पक्षियों के झुंड से टकराने या फिर रनवे पर फिसलन के हालातों से अनजान रहते हैं जो कि अपने आप में बड़ा जोखिम साबित हो सकता है।

उड़ान की जिस जगह के बारे में पायलट जानकारी जुटाना चाहते हैं,  NOTAM को उस अलग-अलग लोकेशन के हिसाब से लिस्ट किया जाता है। इसके अलावा अगर कोई रन-वे या टैक्सी-वे बंद है। रेडियो नेविगेशन सिस्टम में दिक्कत है, तो भी इसकी जानकारी देने में NOTAM का रोल है। ये सिस्टम मौसम, ज्वालामुखी गतिविधियां, हवाई क्षेत्र प्रतिबंध और अन्य कारकों के साथ-साथ पैराशूट जंप, रॉकेट लॉन्च और सैन्य अभ्यास जैसी असामान्य घटनाओं जैसी स्थितियों में बदलाव के बारे में उड़ान के रूट पर पायलट को जानकारी देता है।
NOTAM हवाईअड्डों पर असाधारण हालातों के बारे में पायलटों को जानकारी देता है, जिसमें आइसिंग, खराब लाइटिंग और पक्षियों के झुंड की उपस्थिति शामिल है।

अमेरिका का FAA (फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन) एक केंद्रीकृत NOTAM सिस्टम चलाता है। ये निर्धारित फ्लाइट रूट के हिसाब से मॉनिटर पर जरूरी जानकारी डिस्पले करता है। हालांकि, जैसा कि किसी भी केंद्रीकृत सिस्टम के साथ होता है कि इसकी गड़बड़ियों/विफलताओं का बहुत व्यापक प्रभाव पड़ता है।

ये भी पढ़ें : क्या AI आने वाले समय में छीन लेगा आपकी नौकरी !, रोबोट करेगा आपका काम

ताजा समाचार

कानपुर में दीपावली की रात पटाखे की चिंगारी से फर्नीचर शोरूम समेत तीनों स्थानों पर लगी भीषण आग: दौड़ती रही दमकल, लाखों का नुकसान
कानपुर में पूर्व विधायक इरफान सोलंकी को जेल भिजवाने वाली नज़ीर फातिमा बोलीं- नसीम विधायक बनीं तो बढ़ जाएंगी मुश्किलें, भाजपा के लिए मांगेंगी वोट...
हमीरपुर में मगरमच्छ को लेकर दो दिनों से ग्रामीणों में दहशत: वन विभाग की टीम ने तालाब किनारे डेरा डाला
Deepawali 2024: तस्वीरों में देखें कानपुर की दीपावली...आतिशबाजी से सतरंगी हुआ आसमान, जगमगाए दीये, गणेश-लक्ष्मी का पूजन कर मांगा सुख-समृद्धि
बलिया: नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म के आरोप में किशोर गिरफ्तार
ICAI CA Foundation and Intermediate Result 2024: सीए इंटरमीडिएट परीक्षा में अर्णव वार्ष्णेय ने हासिल की दूसरी रैंक