बरेली: इज्जतनगर मंडल के स्टेशन भी होंगे क्विक वॉटरिंग सिस्टम से लैस

महज 5 मिनट के अंदर पूरी ट्रेन के अंदर भर जाएगा पानी, पानी भरने के लिए घंटों तक ट्रेनों को स्टेशन पर रोकना पड़ता है

बरेली: इज्जतनगर मंडल के स्टेशन भी होंगे क्विक वॉटरिंग सिस्टम से लैस

बरेली, अमृत विचार। ट्रेनों में पानी खत्म होने की शिकायत अक्सर रेल यात्री सोशल मीडिया और रेलवे मदद पोर्टल पर करते हैं। जिसके बाद रेलवे के संबंधित विभाग के अधिकारी सक्रिय होते हैं और जिस स्टेशन पर पानी भरने की व्यवस्था होती है, वहां ट्रेन को रोककर पानी भरवाया जाता है। इस प्रक्रिया में काफी समय भी खराब होता है।

लिहाजा, इस समस्या से निपटने के लिए रेलवे अपने तमाम बड़े स्टेशनों पर क्विक वॉटरिंग सिस्टम लगा रहा है। जिससे कम समय में झटपट पूरी ट्रेन के अंदर पानी भर जायेगा। पूर्वोत्तर रेलवे इज्जतनगर मंडल के स्टेशनों पर भी इसे लगाने की तैयारी है। फिलहाल, मंडल के फर्रुखाबाद स्टेशन पर ही क्विक वॉटरिंग सिस्टम को लगाया गया है।

इज्जतनगर मंडल में फर्रुखाबाद, कासगंज, बरेली सिटी, काठगोदाम, लालकुआं, काशीपुर, पीलीभीत, रामनगर, टनकपुर जैसे स्टेशनों पर ट्रेनों के अंदर पानी भरने की व्यवस्था है। मंडल के अधिकारियों का कहना है कि आमतौर पर जिन स्टेशनों से ट्रेनें बनकर चलती हैं, वहीं से पानी भी भरा जाता है। ट्रेनों को पानी भरने के लिए अधिक देर तक प्लेटफार्म पर रोकने की समस्या से निपटने को क्विक वॉटरिंग सिस्टम लगा रहे हैं। मंडल के फर्रुखाबाद स्टेशन पर यह सिस्टम लगाया जा चुका है और सुचारू हालत में है।

लालकुआं स्टेशन पर क्विक वॉटरिंग सिस्टम के लिए कार्य आवंटित हो चुका है, जल्द यहां भी यह सिस्टम काम करने लगेगा। मंडल के अन्य स्टेशनों पर जल्द ही यह सिस्टम लगाने की व्यवस्था की जायेगी, ताकि पानी भरने में लगने वाले समय को कम किया जा सके और यात्रियों को बेहतर सुविधा मिले। उत्तर रेलवे मुरादाबाद मंडल के तहत आने वाले बरेली जंक्शन पर यह व्यवस्था हाल ही में शुरू की गई है।

ऐसे काम करता है क्विक वॉटरिंग सिस्टम
क्विक वॉटरिंग सिस्टम पूरी तरह कंप्यूटराज्ड है। सिर्फ एक क्लिक पर एक जैसे प्रेशर के साथ ट्रेन के सभी कोचों में पानी भरा जाता है। इसका प्रेशर आम वॉटरिंग सिस्टम से काफी तेज है। जिसकी वजह से पूरी ट्रेन के अंदर महज पांच मिनट के अंदर पानी भर जाता है। रनिंग ट्रेनों के अंदर वाली काफी ट्रेनों में जब पानी खत्म हो जाता था तब गर्मियों के दिनों में खासकर धीमी गति से पानी भरने के कारण काफी दिक्कत होती थी। लेकिन क्विक वाटरिंग सिस्टम जरूरत के मुताबिक क्षमता बढ़ा पाता है।

इज्जतनगर मंडल के स्टेशनों पर क्विक वॉटरिंग सिस्टम लगाया जा रहा है। मंडल के फर्रुखाबाद स्टेशन पर इसे लगा दिया गया है। लालकुआं स्टेशन पर भी कार्य आवंटित किया जा चुका है। जल्द ही यहां भी काम पूरा कर लिया जाएगा- राजेंद्र सिंह, जनसंपर्क अधिकारी, इज्जतनगर मंडल।

ये भी पढ़ें- बरेली: शहर में दो रूट पर दौड़ेगी मेट्रो, नाथ मंदिर कॉरिडोर की परिक्रमा कराने की तैयारी

ताजा समाचार

लखनऊ पहुंचा शुभम का शव, एयरपोर्ट पर डिप्टी सीएम ने दी श्रद्धांजलि
प्रयागराज : सपा सांसद रुचि वीरा की याचिका पर अब 28 अप्रैल को सुनवाई सुनिश्चित
IPL 2025- SRH vs MI IPL : अभिनव-क्लासेन की धुंआंधार बल्लेबाजी नहीं आई काम, मुम्बई ने हैदराबाद को सात विकेट से हराया
पहलगाम आतंकी हमला: CCS मीटिंग के बाद सरकार का बड़ा फैसला, सिंधु जल समझौते पर रोक, अटारी वाघा बॉर्डर बंद
कैलिफोर्निया में कानपुर की बेटी को पति ने किया प्रताड़ित, 80 लाख के गहने और आठ लाख की नकदी हड़प घर से निकाला, रिपोर्ट दर्ज
लखनऊ: हिन्दू महासभा त्रिदंडी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सहित कई कार्यकर्ता हिरासत में