बरेली: ठंड में भी ट्रैफिक बढ़ा, दिनभर चौराहे होते रहे जाम

पटेल चौक पर मंगलवार की दोपहर मनमर्जी से लोगों के चारों दिशाओं से गुजरने से हुई दिक्कत।

बरेली: ठंड में भी ट्रैफिक बढ़ा, दिनभर चौराहे होते रहे जाम

बरेली, अमृत विचार। कड़ाके की ठंड में लोग जरूरी काम से ही सड़कों पर निकल रहे हैं। बावजूद इसके शहर के चौराहे और प्रमुख सड़कें जाम से घिरी रह रही हैं। मंगलवार को कमिश्नरी रोड, विकास भवन, बिहारीपुर, किला पुल के नीचे, पटेल चौक पर दिनभर रुक-रुककर जाम लगता रहा। इससे राहगीरों को दिक्कतें झेलनी पड़ीं।

कुतुबखाना पुल निर्माण की वजह से पहले से कोतवाली रोड और बिहारीपुर रोड पर ट्रैफिक जाम रह रहा है। अब किला पुल मरम्मत की वजह से बंद हो गया। इसकी वजह से पुल के नीचे से निकलने के दौरान वाहनों का एकाएक दबाव बढ़ा है तो ट्रैफिक अवरुद्ध हो रहा है। कई दिनों से यहां से निकलने वाले राहगीरों को काफी समय जाम में फंसकर गुजारना पड़ रहा है। मंगलवार को भी यहां जाम के हालात बने रहे। सर्विस लेन से गुजरने के दौरान कारें जाम में फंसी रहीं। यहां रेलवे क्रॉसिंग नजदीक होने से भी जाम लग रहा है। 

इसके साथ चौकी चौराहा, पटेल चौक दिनभर जाम से जूझते रहे। शहर के बड़े चौराहे होने के बावजूद यहां पर ट्रैफिक व्यवस्था बेपटरी है। पुलिस प्रशासनिक अधिकारी सड़क सुरक्षा माह मना रहे हैं मगर बेपटरी हो चुके शहर के ट्रैफिक में सुधार के लिए कोई प्रयास नहीं किए जा रहे हैं। कमिश्नरी में मंगलवार को भाजपा और सपा प्रत्याशी अपने नेताओं के साथ नामांकन कराने पहुंचे तो सड़क पर जाम लग गया। जबकि यहां पर पुलिस फोर्स मुस्तैद है लेकिन जाम में राहगीर फंसे रहते हैं और पुलिस कर्मी मूकदर्शक बनकर देखते रहते हैं।

ये भी पढ़ें- बरेली: तीन बाइकों पर 14  हुड़दंगी युवकों‌ को पुलिस ने थाने बुलाकर छोड़ा