टाटा मोटर्स ने फोर्ड इंडिया के साणंद संयंत्र का अधिग्रहण किया पूरा

टाटा मोटर्स ने फोर्ड इंडिया के साणंद संयंत्र का अधिग्रहण किया पूरा

नई दिल्ली। टाटा मोटर्स ने अपनी एक अनुषंगी के जरिये फोर्ड इंडिया के साणंद संयंत्र का अधिग्रहण पूरा कर लिया है। कंपनी ने मंगलवार को यह जानकारी दी। पिछले साल अगस्त में टाटा मोटर्स ने घोषणा की थी कि उसकी इकाई टाटा पैसेंजर इलेक्ट्रिक मोबिलिटी लि. (टीपीईएमएल) फोर्ड इंडिया के गुजरात के साणंद संयंत्र का 725.7 करोड़ रुपये में अधिग्रहण करेगी।

टाटा मोटर्स ने शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कहा कि अनिवार्य शर्तों को पूरा करने और जरूरी नियामकीय मंजूरियां मिलने के बाद संबंधित पक्षों ने इस सौदे को पूरा कर लिया है और टीपीईएमएल ने साणंद संयंत्र का अधिग्रहण कर लिया है।

इसके अलावा वाहन विनिर्माण से जुड़े सभी कर्मचारियों को नौकरी की पेशकश की गई है। जिन कर्मचारियों ने टीपीईएमएल की पेशकश को स्वीकार किया है उन्हें कंपनी में स्थानांतरित कर दिया गया है और वे 10 जनवरी से टीपीईएमएल के कर्मचारी हो गए हैं।

ये भी पढ़ें : सरकार 6.4 प्रतिशत के राजकोषीय घाटे के लक्ष्य को हासिल कर पाएगी