STF के हत्थे चढ़ा ISI का तीसरा आतंकी, दो पहले ही हो चुके हैं गिरफ्तार

STF के हत्थे चढ़ा ISI का तीसरा आतंकी, दो पहले ही हो चुके हैं गिरफ्तार

कोलकाता। कोलकाता पुलिस के विशेष कार्य बल (एसटीएफ) ने आतंकवादी संगठन आईएसआईएस से जुड़े एक और संदिग्ध को मध्य प्रदेश के खंडवा से गिरफ्तार किया है। आधिकारिक सूत्रों ने मंगलवार को बताया कि तीन दिन पहले दो संदिग्धों को हावड़ा जिले से गिरफ्तार किया गया था।

यह भी पढ़ें-  Bengaluru : निर्माणाधीन मेट्रो का पिलर गिरा, हादसे में मां-बेटे की मौत

इस नये संदिग्ध की पहचान अब्दुल रकीब कुरैशी (33) के रुप की हुई है और इसे खंडावा में एक ठिकाने से मंगलवार को उठाया गया। इससे पहले छह जनवरी को एसटीएफ ने मोहम्मद सद्दाम (28)और सैय्यद अहमद (30) को पश्चिम बंगाल के हावड़ा जिले से गिरफ्तार किया था।

गिरफ्तार किए गए दोनों संदिग्धों से पूछताछ में मध्यप्रदेश के खंडावा में तीसरे लिंक की जानकारी मिलने पर एसटीएफ की टीम मध्यप्रदेश पहुंची थी। तीसरे संदिग्ध को आवश्यक न्यायिक औपचारिकता के बाद कोलकाता लाया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि प्रतिबंधित स्टूडेंट्स इस्लामिक मूवमेंट ऑफ इंडिया (सिमी) के पूर्व कार्यकर्ता कुरैशी लगातार सद्दाम और अहमद के संपर्क में था। दोनों आरोपियों ने पूछताछ के दौरान कुरैशी के नाम का खुलासा किया। पूछताछ में पता चला कि पहले गिरफ्तार किए गए ये दोनों आतंकवादी गतिविधियों को अंजाम देने के लिए स्थानीय युवकों से संपर्क कर रहे थे।

यह भी पढ़ें- दिल्ली में अनियंत्रित बस सड़क किनारे बनी झुग्गियों में घुसी, पांच घायल

ताजा समाचार

Trump Tariff on China : डोनाल्ड ट्रंप की ओर से शुल्क बढ़ाए जाने के बाद चीन ने अन्य देशों से साधा संपर्क 
मालगाड़ी के आगे कूदकर महिला और उसकी दो संतानों ने की आत्महत्या 
Kanpur: ई रिक्शा-ई ऑटो के रूट 21 अप्रैल से होंगे तय, रूट के हिसाब से ई रिक्शों के रंग किए जाएंगे आवंटित
तहव्वुर राणा का प्रत्यर्पण भारत के लिए बड़ी जीत, पाकिस्तान में छिपे अन्य साजिशकर्ताओं को भी मिले सजा
माओवादियों ने छत्तीसगढ़ सरकार के सामने शांति वार्ता का रखा प्रस्ताव, कहा- पुलिस को हम दुश्मन नहीं जनता का रक्षक मानते हैं
Kanpur: फार्मा पार्क में कौशल विकास और शोध में मदद करेगा IIT बीएचयू, उप्र राज्य औद्योगिक विकास प्राधिकरण ने किया MOU