Bengaluru : निर्माणाधीन मेट्रो का पिलर गिरा, हादसे में मां-बेटे की मौत

Bengaluru : निर्माणाधीन मेट्रो का पिलर गिरा, हादसे में मां-बेटे की मौत

बेंगलुरु (कर्नाटक)। बेंगलुरु के नगवारा इलाके के पास निर्माणाधीन मेट्रो का खंभा गिरा। आउटर रिंग रोड के नागवारा के पास निर्माणाधीन मेट्रो का पिलर गिरने से एक ही परिवार के दो लोगों की मौत हो गई है। ये जानकारी डॉ. भीमाशंकर एस गुलेड (डीसीपी, बेंगलुरु ईस्ट) ने दी उन्होंने बताया कि बेंगलुरु में आउटर रिंग रोड पर नागवारा के पास निर्माणाधीन मेट्रो का पिलर गिरने से 2 लोगों (मां-बेटे) की मौत हो गई।

बेंगलुरु में एचबीआर लेआउट के पास आउटर रिंग रोड पर नम्मा मेट्रो (बेंगलुरु मेट्रो) का एक निर्माणाधीन खंभा गिरने से एक महिला और उसके ढाई साल के बेटे की मौत हो गई। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। पुलिस के अनुसार, घटना पूर्वाह्न करीब 11 बजे की है, जब खंभे के निर्माण के लिए लगाए गए टीएमटी सरिये उनके स्कूटर पर गिर गए। 

खंभे की ऊंचाई 40 फीट से ज्यादा और वजन कई टन बताया जा रहा है। मौके पर मौजूद लोग तुरंत मां और बेटे को नजदीकी अस्पताल ले गए। हादसे में दोनों की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि उन्होंने मामला दर्ज कर लिया है और जांच जारी है। हादसे के बाद कुछ समय के लिए घटनास्थल के आसपास जाम लग गया था। 

डॉ भीमाशंकर एस गुलेड ने कहा कि मेट्रो का पिलर गिरने से वहां से गुजर रहे बाइक सवार दो लोगों की मौत हो गई। दोनों घायलों ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। हम FSL और अन्य विशेषज्ञों को घटना स्थल पर बुला रहे हैं ताकि कारणों का पता चले। 

चंद्र शेखर (अतिरिक्त पुलिस आयुक्त, बेंगलुरु) ने कहा, आज सुबह 10:30 बजे ये घटना घटी। मेट्रो का एक पिलर गिरने से वहां से गुजर रहे बाइक सवार दो लोगों की मौत हो गई। पुलिस इसकी जांच कर रही है। हम जांच करेंगे कि कौन ठेकेदार है? और फिर उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें : मिड-डे मील की दाल में मिला सांप, खाने के बाद 30 स्कूली छात्र हुए बीमार

ताजा समाचार

Kanpur Metro की मनमानी व डिवाइडर बंद करने से बढ़ी परेशानी; नाले की गंदगी से व्यापारियों में आक्रोश, अतिक्रमण से दिन भर लगता जाम
UP Police का अपराधियों पर दबदबा, 329 अपराधियों को दिलाई सजा, 201 गैंगस्टर की एक अरब की संपत्ति जब्त
कानपुर में सेवायोजन विभाग की मैसेज सुविधा से 22 हजार और जुड़े: अब रोजगार मेले के लिए युवाओं के मोबाइल पर आएंगे संदेश
बरेली: लेखपाल गिरोह से जुड़े तार...फरार आरोपियों के पीलीभीत से उठाए दो रिश्तेदार
कानपुर में सिम बदलकर ऑनलाइन निकाले 40 हजार रुपये: युवक ने दुकानदार को मरम्मत के लिए दिया था...
मुरादाबाद : GMD रोड पर अतिक्रमण तोड़ने पहुंची नगर निगम की टीम, व्यापारियों ने दो दिन में खुद से अवैध अतिक्रमण हटाने को कहा