Auraiya Accident : ट्रक की टक्कर से नगर पालिका के सफाई कर्मचारी की मौत, परिजनों ने सड़क जाम कर किया हंगामा

Auraiya Accident औरैया में ट्रक की टक्कर से सफाई कर्मचारी की मौत।

Auraiya Accident : ट्रक की टक्कर से नगर पालिका के सफाई कर्मचारी की मौत, परिजनों ने सड़क जाम कर किया हंगामा

Auraiya Accident औरैया के सदर कोतवाली क्षेत्र के इटावा रोड पर ट्रक की टक्कर से नगर पालिका के सफाई कर्मचारी की मौत हो गई। घटना से नाराज परिजनों से सड़क जाम पर हंगामा किया। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

औरैया, अमृत विचार। Auraiya Accident सदर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत इटावा रोड पर जानवरों को भगाने की ड्यूटी पर लगाए गए नगर पालिका के कर्मचारी की ट्रक की टक्कर से दर्दनाक मौत हो गई। घटना की जानकारी पाते ही अस्पताल में एसडीएम सदर, अधिशासी अधिकारी, सीओ सिटी सहित कोतवाली पुलिस भी पहुंच गई थी। वहीं राजनीतिक दलों के लोग भी थे। पुलिस ने पंचायत नामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

शहर के मोहल्ला पढ़ीन दरवाजा निवासी सतीश पुत्र गफूरे नगर पालिका परिषद में सफाई कर्मचारी के पद पर तैनात हैं। नगर पालिका प्रशासन द्वारा उनकी ड्यूटी चौराहे पर आवारा जानवरों को भगाए जाने की लगाई गई थी। मंगलवार की सुबह वह अपनी ड्यूटी को अंजाम दे रहा था कि तभी एक तेज रफ्तार ट्रक ने उसे जोरदार टक्कर मार दी।

टक्कर लगते ही वह सड़क पर गिर कर गंभीर रूप से घायल हो गया। राहगीरों द्वारा उसे आनन-फानन में संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। जहां पर डाक्टरों ने उसे देखते ही मृत घोषित कर दिया। मौत की सूचना पाते ही मृतक के परिजनों के अतिरिक्त मोहल्ले के लोग भी अस्पताल परिसर में पहुंच गए।

घटना की जानकारी होते ही नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी रामआसरे कमल, उप जिलाधिकारी सदर मनोज कुमार, सीओ सिटी प्रदीप कुमार, कोतवाली प्रभारी रवि श्रीवास्तव के अलावा राजनीतिक दलों के नेता रामजी शुक्ला, अनूप गुप्ता, लालजी शुक्ला सहित अन्य लोग भी परिजनों को ढांढस बंधा रहे थे।

वही मोहल्ले के लोगों ने बताया कि मृतक के चार पुत्र एवं एक पुत्री है जिसमें एक पुत्र अमित दिव्यांग है। मौत के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ था। पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।