Sakat Chauth 2023: सकट चौथ व्रत आज, जानिए पूजा विधि, महत्व और मुहूर्त

Sakat Chauth 2023: सकट चौथ व्रत आज, जानिए पूजा विधि, महत्व और मुहूर्त

Sakat Chauth 2023 : माघ मास की कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को संकष्टी चतुर्थी, सकट चौथ और तिल चौथ भी कहा जाता है और इस बार यह शुभ तिथि 10 जनवरी दिन मंगलवार को है। संकट चौथ और तिल चौथ माघ मास में होने से इसे माघी चतुर्थी के नाम से भी जाना जाता है। अबकी बार संकष्टी चतुर्थी मंगलवार को पड़ रही है, इसलिए इसे अंगारकी संकष्टी चतुर्थी भी कहा जा रहा है। इस दिन गणेशजी के साथ ही हनुमानजी की पूजा करने का भी विशेष महत्व बताया गया है।

इस दिन माताएं अपने संतानों के कल्याण के लिए और उन्हें संकटों से मुक्ति दिलाने के लिए व्रत रखती हैं। पंचांग गणना के अनुसार, सकट चतुर्थी पर मघा नक्षत्र का प्रभाव रहेगा, जबकि चंद्रमा सिंह राशि में होंगे। इस दिन रात 8:41 मिनट पर चंद्रोदय होगा। चंद्रोदय का यह समय दिल्ली एनसीआर के समय अनुसार है। अन्य शहरों में चंद्रोदय के समय में कुछ अंतर रह सकता है।

सकट चौथ का महत्व
चंद्र मास के अनुसार, हर महीने दो चतुर्थी होती है। इस तरह साल में कुल 24 चतुर्थी होती हैं, लेकिन माघ मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी को शास्त्रों में विशेष महत्व दिया गया है। इस दिन माता अपनी संतानों के लिए आरोग्यता, यश, बल, बुद्धि आदि की कामना से व्रत रखती हैं। इस व्रत को संकट चतुर्थी, संकष्टी चतुर्थी, तिल कूट, तिल चौथ, माघी चौथ जैसे नामों से भी जाना जाता है। मान्यता है कि इस व्रत के करने से सभी तरह के विघ्न दूर हो जाते हैं और जीवन में मंगल ही मंगल होता है। भगवान गणेश की कृपा से जीवन में सुख-समृद्धि की प्राप्ति होती है और पूरे परिवार पर गणेशजी का आशीर्वाद बना रहता है। पौराणिक कथाओं के अनुसार, इस दिन ही भगवान गणेश ने अपने माता-पिता भगवान शंकर और माता पार्वती की परिक्रमा की थी, जिससे इस दिन का महत्व बढ़ जाता है।

सकट चौथ पूजा मुहूर्त
माघ माह की सकट चौथ का व्रत 10 जनवरी 2023 दिन मंगलवार को रखा जाएगा। चतुर्थी तिथि का आरंभ 10 जनवरी को दोपहर में 12 बजकर 10 मिनट से हो रहा है और इसका समापन 11 जनवरी दोपहर 02 बजकर 32 मिनट पर होगा।

वहीं सर्वार्थ सिद्धि योग सुबह 07 बजकर 15 मिनट से 09 बजकर 01 मिनट तक रहेगा। प्रदोष काल में संध्या के समय भगवान गणेश की पूजा करें। शाम 6 बजे से 7 बजकर 30 मिनट तक का समय पूजा के लिए उत्तम रहेगा। वहीं चंद्रोदय 08 बजकर 41 मिनट पर होगा, इस समय चंद्रमा को अर्घ्य प्रदान करें।

सकट चौथ तिथि - 10 जनवरी 2022 दिन मंगलवार
चतुर्थी तिथि का प्रारंभ - 10 जनवरी को दोपहर 12 बजकर 10 मिनट से
चतुर्थी तिथि का समापन - 10 जनवरी दोपहर 02 बजकर 32 मिनट तक
पूजा का शुभ मुहूर्त - प्रदोष काल
चंद्रोदय का समय - 08 बजकर 41 मिनट पर

सकट चौथ पूजा विधि
ज्योतिषाचार्यों के अनुसार, सकट चौथ पर दिन भर निर्जला व्रत रखने की परंपरा है। पूजन में सुबह व्रती माताएं प्रथम देव गणपति का पूजन और ध्यान जप करना चाहिए। पीला वस्त्र पहनें और पीला ही आसन बिछाएं। गणपति के साथ देवी गौरी का भी पूजन करें। घी के दीपक जलाए और काले तिल का लड्डू, शकरकंद, गुड़, घी के साथ 11 या 21 दूर्वा भी अर्पित करें। संध्याकाल में प्रथम देव गणपति की पूजा करें और चंद्रोदय के बाद उन्हें अर्घ्य देकर व्रत पूर्ण किया जाता है। साथ ही इस दिन तिलकुट का बकरा बनाकर उसकी बलि भी दी जाती है।

सकट चतुर्थी व्रत के फायदे
ज्योतिषाचार्य के मुताबिक, लोगों का यह भ्रम है कि यह व्रत केवल संतान के लिए है। स्कंद पुराण के अनुसार, यह व्रत संतान के कल्याण के लिए रखा जाता है। इस दिन मुख्य रूप से गणपति वंदना 'गजाननं भूत गणादि सेवितं' की जाती है। कुछ महिलाएं चावल और गुड़ का बकरा बनाकर भी उसकी बलि देती हैं। पूरे दिन निर्जला व्रत रखती हैं और रात्रि में चंद्रमा को अर्घ्य देकर व्रत का पारण करती हैं।
 
ये भी पढ़ें  : Maha Shivratri 2023: इस वर्ष महाशिवरात्रि पर बन रहा दुर्लभ संयोग, नोट कर लें शुभ मुहूर्त, पूजा विधि और महत्‍व

ताजा समाचार

Farrukhabad: तेज रफ्तार डंपर की टक्कर से बाइक सवार पिता-पुत्री की मौत, भांजा घायल, मुंडन संस्कार कार्यक्रम से लौट रहे थे, परिजनों में कोहराम
पीलीभीत: अवैध धार्मिक स्थल के बाद अब आस-पास के निर्माण प्रशासन के रडार पर
लखनऊ : ई-रिक्शा पर बैठी महिलाओं ने जेवर व नकदी चुराये, CCTV Cameras में घटना कैद
Kannauj: RTE में अंधेरनगरी; कक्षा एक के बच्चे को किया फेल, बिना फीस वाले बच्चों को बिठा रहे अलग, समाज कल्याण मंत्री के पास पहुंचीं शिकायतें
लखनऊ : अतिक्रमण हटाने गई पुलिस से सब्जीमंडी में अभद्रता, एक को शांति भंग में भेजा जेल, कई चिह्नित
Chitrakoot: भाजपा नेता के बेटे से मारपीट का आरोप, थाने में हंगामा, एसआई और एक पुलिसकर्मी लाइनहाजिर, एएसपी को सौंपी गई जांच