लखनऊ : नगर निगम मुख्यालय पर ठेकेदारों का धरना प्रदर्शन

 लखनऊ : नगर निगम मुख्यालय पर ठेकेदारों का धरना प्रदर्शन

अमृत विचार , लखनऊ। नगर निगम मुख्यालय पर सोमवार को ठेकेदारों ने भुगतान होने के विरोध में धरना-प्रदर्शन किया। कांट्रैक्टर वेलफेयर एसोसिएशन के तत्वावधान में ठेकेदार विरोध जताते हुए लेखाधिकारी कक्ष के बाहर बैठ गए।

ठेकेदारों की लेखाधिकारी एवं अपर नगर आयुक्त से हुई वार्ता हुई। जिसमें धनंजय सिंह, दीपक श्रीवास्तव, पंकज गुप्ता, शिवम गुप्ता, अमन, प्रखर पांडे आदि उपस्थित रहे। विभाग द्वारा आश्वासन दिया गया कि भुगतान के लिए नगर आयुक्त से बात करके विचार किया जाएगा।

ठेकेदारों का कहना है कि लगभग 400 ठेकेदारों का वित्तीय वर्ष 2019-20, 20-21 और 21-22 का भुगतान बकाया है। नगर आयुक्त इन्द्रजीत सिंह द्वारा पिछल वर्ष ठेकेदारों का पांच-पांच लाख रुपये का भुगतान कराया गया था। उन्होंने कहा कि यदि भुगतान के लिए मंगलवार सुबह तक निर्णय नहीं लिया गया तो ठेकेदार कार्यालय पर रोज धरना-प्रदर्शन करेंगे।

यह भी पढ़ें:-ठंड का सितम: डिप्टी सीएम ने हृदय रोग ग्रस्त मरीजों के इलाज में दिए निर्देश