Kanpur: डोर-टू-डोर कूड़ा उठाने की वीडियो कॉल से होगी मॉनीटरिंग, सफाई के काम में कोताही बरतने पर होगी कार्रवाई
कानपुर में डोर-टू-डोर कूड़ा उठाने की वीडियो कॉल से मॉनीटरिंग होगी।
3.jpg)
कानपुर में डोर-टू-डोर कूड़ा उठाने की वीडियो कॉल से मॉनीटरिंग होगी। शासन स्तर पर हो रही जूम मीटिंग में अचानक निगरानी की जाएगी। डेडिकेटेड कमांड कंट्रोल सेंटर में शिकायतों के लिए डे ऑफिसर की तैनाती।
कानपुर, अमृत विचार। शहर में डोर-टू-डोर कूड़ा उठाने की व्यवस्था की अब वीडियो कॉल से मॉनीटरिंग होगी। नगर विकास मंत्री एके शर्मा के निर्देश पर शासन द्वारा को रही जूम मीटिंग में अचानक इसकी निगरानी की जाएगी। ताकि, स्वच्छता रैंकिंग में शहर को नंबर एक पर लाया जा सके।
सफाई के काम में कोताही बरतने पर कार्रवाई भी की जाएगी। इसके लिए जोन वार अधिकारियों की सुबह 5 से 8 बजे तक ड्यूटी भी लगाई गई है। ताकि, डोर-टू-डोर कूड़ा उठाने की व्यवस्था का मूल्यांकन किया जा सके।
कमांड कंट्रोल सेंटर की शिकायतों की जांच
डेडीकेटेड कमांड कंट्रोल सेंटर डीसीसीसी की हेल्पलाइन नंबर 1533 की जन शिकायतों के निस्तारण के लिए निकाय निदेशालय प्रतिदिन जूम मीटिंग कर रहा है। स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 के तहत सभी निकायों में सफाई व्यवसथा को देखा जा रहा है। वर्तमान में नगर निगम 110 वार्डों में से सिर्फ 42 वार्डों में ही डोर-टू-डोर गीला और सूखा कचरा उठा रहा है। स्मार्ट सिटी के तहत चल रहे इस प्रोजेक्ट में पिछले दिनों कई तरह की शिकायत भी सामने आई हैं।
जिसमें पार्षदों समेत स्थानीय लोगों ने डोर-टू-डोर गारबेज कलेक्शन न होने की शिकायत की गई। नियमानुसार सुबह 5 बजे से 9 बजे तक कचरा उठाने का समय है। लेकिन लेटलतीफी या फिर कचरा ही नहीं उठाया जाता है। ऐसे में हेल्पलाइन पर शिकायतों का अंबार लग गया है। अब निकाय निदेशालय वीडियो कॉलिंग से ऑनलाइन निगरानी करेगा।
स्वच्छता रैंकिंग में भी होगा सुधार
स्वच्छ सर्वेक्षण की रैंकिंग में टॉप-5 में जगह बनाने के लिए छह हजार प्वाइंट की जरूरत होती है। अलग-अलग साफ सफाई को लेकर इनकी रेटिंग तय की जाती है। जिसमें सबसे ज्यादा कचरा उठान पर रैंकिंग होती है, लेकिन कुछ वार्डों में लचर काम होने से स्वच्छता रैंकिंग में फर्क पड़ता है, लेकिन अच्छा काम हुआ तो स्वच्छ सर्वेक्षण की रैंकिंग बेहतर आती है। यही वजह है कि अब डोर-टू-डोर कूड़ा उठान व्यवस्था को और भी बेहतर बनाने की तरफ कदम बढ़ाया गया है।
यह भी निर्देश
नाला और सीवर सफाई की रिपोर्ट प्रतिदिन भेजनी है।
रैन बसेरों का प्रचार-प्रसार हो।
24 घंटे शहर में अलाव जलाया जाएं।
शहर की स्वच्छता रैंकिंग का हाल
साल रैकिंग
2019 63
2020 25
2021 21
2022 29
डोर-टू-डोर कचरा उठाने की व्यवस्था की निगरानी शासन स्तर पर रखी जा रही है। स्वच्छता रैंकिंग में सुधार के लिए हम कूड़ा उठाने की व्यवस्था को मजबूत कर रहे हैं।- शिवशरणप्पा जीएन, नगर आयुक्त