जौनपुर: ट्रेन से कटकर 51 भेड़ों समेत चरवाहे की हुई दर्दनाक मौत

अमृत विचार, चंदवक, जौनपुर। औड़िहार जौनपुर रेल प्रखंड पर डोभी स्टेशन से तीन सौ मीटर दूरी पर छपरा-सूरत एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आने से 51 भेड़ों समेत चरवाहे की दर्दनाक मौत हो गई। वहीं साथ में भेड़ चरा रहे भाई और पुत्र बाल-बाल बच गए और पांच भेड़ें घायल हो गई । मामला देवलासपुर गांव के सामने का है।
घटना की जानकारी मिलते ही सीओ गौरव शर्माऔर थानाध्यक्ष विजय शंकर सिंह समेत पुलिस फोर्स ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेने के साथ ही कटी भेड़ों को ट्रैक से हटवाया। वहीं पुलिस ने चरवाहे के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने के साथ ही भेड़ों का पीएम पशु चिकित्सक डॉ. राधे मोहन से कराया गया। इसके अलावा मौके पर राजस्व की टीम एसडीएम माज अख्तर,नायब तहसीलदार वीरेन्द्र यादव, अहमद अंसारी, लेखपाल नीलम ने पहुंच कर घटना स्थल का मुआयना किया।
बताया जा रहा है कि खुज्झी गांव निवासी शिवपूजन पाल (60) 135 भेड़ों का पालन किए हुए हैं। वहीं वह रोजाना सभी भेड़ों को भाई हरी पाल और पुत्र प्रभुपाल के साथ चराते थे। सोमवार करीब डेढ़ बजे भेड़ों को चराने के लिए औड़िहार जौनपुर रेल प्रखंड पर देवलासपुर गांव के सामने रेल ट्रक को पार करा रहे थे। इसी दौरान सूरत जा रही छपरा-सूरत एक्सप्रेस ट्रेन आ गई। जिसकी चपेट में कई भेड़ें आ गईं। वहीं भेड़ों को बचाने के चक्कर में शिवपूजन भी ट्रेन की चपेट में आ गए।
ये भी पढ़ें - सुल्तानपुर: धरसौली माइनर की पटरी कटी, कई बीघा फसलें जलमग्न