बरेली: गायक रंजीत रंधावा के गीतों पर देर रात तक थिरके लोग

पंजाबी महासभा ने लोहड़ी की शाम बेटियों के नाम रंगारंग कार्यक्रम का किया आयोजन

बरेली: गायक रंजीत रंधावा के गीतों पर देर रात तक थिरके लोग

बरेली, अमृत विचार। लोहड़ी के उपलक्ष्य में पंजाबी महासभा की ओर से लोहड़ी की शाम बेटियों के नाम रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर मुंबई से पहुंचे गायक रंजीत रंधावा के पंजाबी गीतों पर लोग देर रात तक झूमे।

रविवार शाम पीलीभीत बाईपास स्थित एक रिसॉर्ट में कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि सहारनपुर विधायक राजीव गुंबर, आरएसएस के विभाग कार्यवाह शशांक भाटिया और ओमवीर ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर की। मुख्य अतिथि ने संगठन के कार्यों की सराहना की। शशांक भाटिया ने कहा कि विभाजन का दंश झेलने के बाद भी यह समाज देश के विकास में बढ़ चढ़ कर अपनी भूमिका निभा रहा है। 

पंजाबी समाज संस्था के संयोजक प्रवीण सेठी ने कहा कि यह पर्व आपसी भाईचारे का प्रतीक है। नगर अध्यक्ष व प्रदेश महामंत्री संजय आनंद ने कहा कि पंजाबी महासभा जनसेवा के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से भी अपनी जिम्मेदारियों को निभाती आ रही है। बेटियों के लिए आयोजित कार्यक्रम में चार नई जन्मी बेटियों को उपहार देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर लोहड़ी जलाकर लोगों ने पारंपरिक लोहड़ी गीत गाए।

अनुपम कपूर, डा. विनोद पागरानी, डा. महेंद्र सिंह वासू, सौरभ भसीन, जगदीप अरोड़ा, हिमांशु भट्ट, संरक्षक गुलशन आनंद, अशोक अरोड़ा, देवराज चंडोक, अजय जेटली, भारतभूषण भसीन, अमित अरोड़ा, महिला इकाई अध्यक्ष मनीषा आहूजा, नेहा साहनी, सोनिया सेठी, संजय अरोड़ा आद मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें- बरेली: झटका... 15 करोड़ की बिजली फूंककर गुमशुदा हो गए 5 हजार लोग