शाहजहांपुर: कोरोना गाइडलाइन को नजरअंदाज कर लगते रहे चौके-छक्के

शाहजहांपुर: कोरोना गाइडलाइन को नजरअंदाज कर लगते रहे चौके-छक्के

शाहजहांपुर,अमृत विचार। कोरोना वैश्विक महामारी से बचने के लिए जहां लोगों को सामाजिक दूरी बनाए रखने, मास्क और सैनिटाइजर का उपयोग करने की सलाह दी जा रही है, वहीं निगोही में इसकी धज्ज्यिां उड़ाई जा रहीं हैं। कोरोना गाइड लाइन को दरकिनार कर क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया। जिसमें सामाजिक दूरी का न तो …

शाहजहांपुर,अमृत विचार। कोरोना वैश्विक महामारी से बचने के लिए जहां लोगों को सामाजिक दूरी बनाए रखने, मास्क और सैनिटाइजर का उपयोग करने की सलाह दी जा रही है, वहीं निगोही में इसकी धज्ज्यिां उड़ाई जा रहीं हैं। कोरोना गाइड लाइन को दरकिनार कर क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया। जिसमें सामाजिक दूरी का न तो ख्याल रखा गया। न ही मास्क लगाया गया। सबसे आश्चर्य की बात तो यह मास्क न लगाने पर पांच सौ रूपये का जुर्माना वसूल करने वाली पुलिस इस कार्यक्रम को नजरअंदाज करती रही।

निगोही में पुवायां रोड पर बंद पड़े राइस मिल में करीब 20 दिन से क्रिकेट मैच चल रहा था। जहां लोगों की भीड़ भी जुट रही थी। मंगलवार को फाइनल मैच के दौरान जब लोगों को जानकारी हुई तो इसको लेकर सवाल खड़े होने लगे। कोरोना से बचाव के लिए एक स्थान पर जमा होने वाली भीड़ को रोकने के लिए जब बड़े-बड़े खेल आयोजनों को रद्द कर दिया गया, यहां तक कि मंदिरों के कपाट बंद कर दिए, अस्पतालों की ओपीडी बंद कर दी गई। रोडवेज बसों का संचालन कोरोना गाइडलाइन के अनुसार शुरू किया गया, ऐसे में निगोही में क्रिकेट खिलाड़ियों ने कोरोना गाइड लाइन की धज्जियां उड़ा दी।

बतातें कि पुलिस को क्रिकेट मैच के बारे में जानकारी थी लेकिन वह कार्रवाई से बचती रही क्योंकि कार्यक्रम आयोजक का पुलिस वालों के साथ उठना-बैठना है, शायद इसी वजह से पुलिस ने कोरोना गाइडलाइन को फॉलो न करने वाले क्रिकेट लीग मैच को नजरअंदाज कर दिया। क्रिकेट खेलने वाले और देखने वाले बिना मास्क के सामाजिक दूरी की धज्जियां उड़ाते नजर आए।

किंग इलेवन पंजाब टीम ने चेन्नई सुपर टीम को 58 रनों से हराया
निगोही प्रीमियम क्रिकेट लीग मैच के आखिरी दिन मंगलवार को किंग इलेवन पंजाब टीम ने चैन्नई सुपर टीम को 58 रनों से हरा दिया। विजयी टीम को आयोजक शाहिद हुसैन उर्फ गुड्डू ने पुरस्कृत किया।

निगोही में पुवायां रोड पर बंद पड़े राइस मिल में निगोही प्रीमियम लीग मैच का आयोजन किया गया था। इसमें लगभग एक दर्जन टीमों ने भाग लिया था। 20 दिन से चले रहे क्रिकेट मैच के आखिरी दिन मुकाबला किंग इलेवन पंजाब टीम और चैन्नई सुपर टीम के बीच खेला जाना था। मंगलवार सुबह टास्क जीतकर पहले बल्लेबाजी शुरू की। टीम के खिलाड़ियों ने नौ विकेट में 152 रनो का स्कोर खड़ा कर दिया। इस लक्ष्य को पाने के लिए चैन्नई सुपर टीम के खिलाड़ी मैदान में उतरे लेकिन टीम के खिलाड़ी 94 रना बनाकर आउट हो गए। इस तरह किंग इलेवन पंजाब टीम को विजयी टीम घोषित कर दिया गया। 58 रनों से विजयी टीम किंग इलेबन पंजाब के खिलाड़ियों को ट्राफी देकर पुरस्कृत किया।

ताजा समाचार