SP Media Cell के संचालक मनीष जगन अग्रवाल को पुलिस ने किया गिरफ्तार, जानिए पूरा मामला

 SP Media Cell के संचालक मनीष जगन अग्रवाल को पुलिस ने किया गिरफ्तार, जानिए पूरा मामला

लखनऊ। समाजवादी पार्टी मीडिया सेल के ट्विटर हैंडल के संचालक मनीष जगन अग्रवाल को हजरतगंज पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। सपा के सोशल मीडिया सेल की ट्विटर हैंडल से पिछले कुछ दिनों से भाजपा के नेताओं प्रवक्ताओं और कई पत्रकारों के खिलाफ लगातार अभद्र टिप्पणी की जारी थी। जिसकी शिकायत लखनऊ पुलिस से की गई थी। समाजवादी पार्टी मीडिया सेल के खिलाफ तीन मुकदमें हैं। सपा ने मनीष जगन अग्रवाल को रिहा करने की मांग की।

सपा ने ट्वीट कर लिखा, समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता मनीष जगन अग्रवाल को लखनऊ पुलिस के द्वारा गिरफ्तार करना , निंदनीय एवं शर्मनाक! सपा कार्यकर्ता को अविलंब रिहा करे पुलिस। बता दें कि कथिततौर पर मनीष जगन अग्रवाल पर ट्विटर हैंडल के जरिए अभद्र टिप्पणी करने का आरोप है। इसके चलते ही उन पर हजरतगंज कोतवाली में कई मुकदमें दर्ज हैं। 

गौरतलब है कि बीते दिनों समाजवादी मीडिया सेल के ट्विटर अकाउंट से कई लोगों के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की गई। भाजपा के नेताओं और प्रवक्ताओं के साथ की कई पत्रकारों को भी निशाना बनाया जा रहा था। इसको लेकर लगातार कई शिकायतें लखनऊ के अलग-अलग थानों में दर्ज हुई थीं। इसी कड़ी में माना जा रहा है कि मनीष की गिरफ्तारी की गई है। 

ताजा समाचार

बहराइच: भारत-नेपाल सीमा पर चरस के साथ पकड़ी गई नेपाली महिला
Grahan 2025 : नए साल में लगेंगे चार ग्रहण, लेकिन भारत में दिखेगा केवल एक 
कानपुर में नाबालिग ने किया एक्सीडेंट...पिता पर भी FIR दर्ज: कार की टक्कर से डीजे संचालक की हुई थी मौत
Pakistan: खैबर पख्तूनख्वा में अभियानों में 13 आतंकवादी मारे गए, एक सैन्य अधिकारी की मौत 
कानपुर में पत्नी को अपना ही हक मांगना पड़ा भारी: कचहरी परिसर में पैरवी करने गई पत्नी को दिया तलाक, युवक बोला- एक रुपये नहीं देंगे
कानपुर में 30 रैन बसेरे तैयार, 114 जगह जलेंगे अलाव: नगर निगम ने इतने लाख रुपये से लकड़ी खरीदने के लिए टेंडर किया जारी