पीलीभीत: साहब...सड़क घोटाले का अब एक और वीडियो वायरल

1.88 करोड़ की लागत से तैयार हुआ था लघु सेतू

पीलीभीत: साहब...सड़क घोटाले का अब एक और वीडियो वायरल

पीलीभीत, अमृत विचार। जिले में सड़क घोटाला थमने का नाम नहीं ले रहा है। अब तक कई वीडियो सड़क की खराब गुणवत्ता को लेकर सामने आ चुके हैं। वहीं हर बार जिम्मेदार ठेकेदारों को बचा ले जाते हैं। शनिवार को भी सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ। पड़ताल की गई तो वीडियो ट्रांस शारदा क्षेत्र का पाया गया। जिसमें एक युवक नवनिर्मित सड़क को पैर से उखाड़ता हुआ नजर आ रहा था।

दरअसल, वर्ष 2021 में पीडब्ल्यूडी द्वारा एसएसबी कैंप पर एक लघु सेतू के लिए 1.88 करोड़ का बजट पास हुआ था। जिस पर दो महीने पहले शारदा पार इलाके में बाजारा घाट से एसएसबी कैंप तक 700 मीटर अप्रोच मार्ग का भी निर्माण हुआ था। इसी सड़क का वीडियो एक ग्रामीण द्वारा वायरल किया गया।

इसमें हाथ और पैर से सड़क उखड़ती नजर आ रही थी। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही पीडब्ल्यूडी के अधिकारी हरकत में आए। मौके पर जाकर पीडब्ल्यूडी एक्सईएन उदय नारायण ने निरीक्षण किया तो ऐसा कुछ नहीं मिला। वीडियो भी दो महीने पुराना होने की पुष्टि की गई। 

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो करीब दो से तीन महीने पुराना है। जिस दौरान सड़क पर पीसी का कार्य चल रहा था। मौके पर जाकर निरीक्षण किया गया था, सड़क की गुणवत्ता ठीक है। यह लघु सेतू के बजट में पास हुआ 700 मीटर का अप्रोच मार्ग था--- उदय नारायण, एक्सईएन, लोक निर्माण विभाग।

यह भी पढ़ें- पीलीभीत: शाहजहांपुर के गब्बर ने की थी थाने के सामने चोरी, साथियों संग गिरफ्तार 

ताजा समाचार

IPL 2025 RCB vs RR :  रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने राजस्थान को 11 रन से हराया, विराट की दमदार बल्लेबाजी आई काम
Lucknow News : तीन दिन से खड़ी कार में मिला चालक का शव, फॉरेंसिक टीम ने की जांच, जुटाए साक्ष्य
प्रयागराज : न्याय व्यवस्था में आमजन का विश्वास बनाए रखने के लिए दोषी न्यायिक अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही आवश्यक
Etawah के सफारी पार्क में दूसरे शावक की मौत: शेरनी रूपा अपने ही शावक के ऊपर बैठी, बचे शावकों को दूसरे स्थान पर शिफ्ट किया गया
प्रयागराज : पहलगाम में हुई आतंकवादी घटना में मृत जनों की स्मृति में रखा जाएगा दो मिनट का मौन
Lucknow fire incident : झुग्गी बस्ती में लगी आग, 40 झोपड़ी जलकर राख, दमकल की 12 गाड़ियों ने चार घंटे में पाया आग पर काबू