पीलीभीत: शाहजहांपुर के गब्बर ने की थी थाने के सामने चोरी, साथियों संग गिरफ्तार 

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

चोरी का समान खरीदने वाला सर्राफ भी चढ़ा बरखेड़ा पुलिस के हत्थे

पीलीभीत, अमृत विचार। बरखेड़ा थाने के सामने सराफ की दुकान में नकब लगाककर 30 लाख की चोरी की घटना करने वाले शातिर चोर गब्बर, उसक दो साथी और चोरी का माल खरीदने वाले शाहजहांपुर के एक सराफ को पुलिस ने धर दबोचा। उनके कब्जे से चोरी किए गए चांदी के जेवरात बरामद किए गए। हालांकि अभी भी कुछ सदस्य फरार हैं। पूछताछ के बाद पुलिस ने चारों आरोपियों को चालान कर कोर्ट में पेश करके जेल भेज दिया है।

यह भी पढ़ें- पीलीभीत: आबादी के बीच पहुंचा तेंदुआ, बछिया को बनाया निवाला

घटना 11 दिसंबर की रात हुई थी। बरखेड़ा थाने के सामने ग्राम पतरसिया के निवासी राजीव कुमार रस्तोगी की सराफा दुकान में नकब लगाकर घुसे चोर 30 लाख का सामान समेट ले गए थे। 2.43 लाख रुपये नकद, 325 ग्राम सोना, छह किलो चांदी के जेवर, छह किलो गली हुई चांदी आदि चोरी होना बताया गया था। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की।

पुलिस की चार टीम सुरागरसी में जुटी रही। उसके बाद खुलासा गले की फांस बन चुका था। करीब 14 दिन बाद 25 दिसंबर को पुलिस ने खुलासा करते हुए दो अभियुक्त शाहजहांपुर के निगोही थाना क्षेत्र के ग्राम ईशापुर निवासी तौले और बहादुरपुर गांव निवासी पप्पू उर्फ गयादीन को गिरफ्तार कर 02 किलो 715 ग्राम चांदी के जेवर और 4500 रुपये बरामदगी का दावा करते हुए खुलासा कर दिया था।

गिरोह का सरगना और अन्य साथी फरार थे। इस वारदात को अंजाम देने वाले शाहजहांपुर जनपद के थाना निगोही क्षेत्र के ग्राम ईशापुर निवसी शातिर चोर गब्बर उर्फ कोमल, उसके साथी कुंवरपाल, धुरपाल को धर दबोचा। इसके अलावा चोरी का जेवर खरीदने वाले सराफ कस्बा निगोही निवासी संजय कुमार गुप्ता की भी धरपकड़ की गई। इनके कब्जे से बरखेड़ा पुलिस ने चार किलो 38 ग्राम चांदी के जेवर बरामद किए।  जिसके बाद चारो को जेल भेज दिया है।

सराफ की दुकान में हुई चोरी को गब्बर के गिरोह ने अंजाम दिया था। दो साथी पहले पकड़े जा चुके हैं। सरगना और चोरी का माल खरीदने वाले सराफ समेत चार अन्य को भी जेल भेज दिया है। फरार साथियों की धरपकड़ को टीम लगी हुई है। - उदयवीर सिंह, एसओ, बरखेड़ा।

यह भी पढ़ें- पीलीभीत: शाहजहांपुर के गब्बर ने की थी थाने के सामने चोरी, साथियों संग गिरफ्तार 

संबंधित समाचार