ललितपुर: जिला जेल में निरुद्ध दुष्कर्म के आरोपी ने लगाई फांसी

ललितपुर: जिला जेल में निरुद्ध दुष्कर्म के आरोपी ने लगाई फांसी

ललितपुर। उत्तर प्रदेश के ललितपुर में जिला जेल में निरुद्ध नाबालिग बालिका के साथ किये दुष्कर्म के आरोपी ने आज शुक्रवार को फांसी लगा ली, जिससे उसकी मौत हो गयी। जेल अधीक्षक लाल रत्नाकर ने बताया कि थाना पाली कस्बा निवासी राजभान अहिरवार (28) पर बीती अप्रैल में तेरह वर्षीय नवालिग बालिका के अपहरण कर उसके ऊपर दुष्कर्म का आरोप था व इसी मामले में वह जिला कारागार में बंद था।

आज शुक्रवार को सभी बंदियों को ग्राउंड में ले जाया जा रहा था, तभी बैरक नंबर-2बी के पास छत पर जाने वाली सीढ़ियों की रेलिंग पर राजभान मफलर के सहारे फंदे पर लटका पाया गया, जिसे कैदियों ने उसे नीचे उतारा, लेकिन उसकी मौत हो चुकी थी।

यह भी पढ़ें:-ओपी राजभर ने सपा प्रमुख पर साधा निशाना कहा- केशव मौर्य जैसी जनाधार अखिलेश की कभी नहीं हो सकती