अयोध्या: बॉडी बिल्डिंग में लखनऊ ने मारी बाजी

अयोध्या महोत्सव के नौवें दिन सैकड़ों कलाकारों ने कैनवास पर बिखेरा कलाओं का जादू 

अयोध्या: बॉडी बिल्डिंग में लखनऊ ने मारी बाजी

अमृत विचार, अयोध्या। अयोध्या प्राचीन काल से ही कला और संस्कृति का केंद्र रहा है। अयोध्या की कला और संस्कृति को संरक्षित करने का कार्य वास्तव में अयोध्या महोत्सव के माध्यम से ही हो रहा है। यह बातें फॉरएवर लॉन में आयोजित अयोध्या महोत्सव में नौवें दिन दिल्ली से आए प्रसिद्ध कला समीक्षक राकेश गोस्वामी ने अपने संबोधन में कहीं। 

इसके पूर्व मुख्य अतिथि प्रयागराज से डॉ. श्याम बिहारी अग्रवाल, रवींद्र कुशवाहा और दिल्ली से कला समीक्षक राकेश गोस्वामी, प्रो. अंबरीश श्रीवास्तव दृश्य कला विभाग साकेत महाविद्यालय की ओर से कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। वहीं अयोध्या महोत्सव न्यास के अध्यक्ष हरीश श्रीवास्तव ने अतिथियों का स्वागत किया। एसबी सागर प्रजापति के संयोजन में कला रंग प्रतियोगिता के इस भव्य आयोजन में देश भर के 300 जूनियर और सीनियर वर्ग के सैकड़ों कलाकारों ने अपने कला रंग का जलवा कागज और कैनवास पर बिखेरा। इसके बाद सपना फाउंडेशन की ओर से घूमो अयोध्या, आपदा प्रबंधन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। 

WhatsApp Image 2023-01-06 at 19.54.22
महोत्सव में बच्ची की मनमोहक प्रस्तुति ने सभी को किया सम्मोहित 

नाहिद कैफ के संयोजन में फिटनेश प्रो चैंपियनशिप का कार्यक्रम आयोजित किया गया। अयोध्या इंडिया क्लासिक 2023 के जज नौशाद खान लखनऊ और आकिब खान अयोध्या रहे। ओवरऑल बॉडी बिल्डिंग में प्रथम पुरस्कार मोहम्मद लखनऊ और  द्वितीय पुरस्कार भी लखनऊ के मोहम्मद अहरम को दिया गया। बॉडी बिल्डिंग और मेंस फिजिक बॉडीबिल्डिंग प्रतियोगिता में निकेश यादव, अजहर खान, शहवाज खान, अखिल प्रताप, फैजी अली को सम्मानित किया गया। इस दौरान कार्यक्रम में कुल 215 लोगों ने अपनी प्रस्तुति दी। 

ये भी पढ़ें - अयोध्या: परकोटे में कांस्य की प्लेट पर बनेंगे रामायण के प्रसंग