दूसरे टी20 में श्रीलंका ने भारत को 16 रनों से दी मात, सीरीज 1-1 से हुई बराबर
By Moazzam Beg
On
पुणे। भारत और श्रीलंका के बीच खेले गए दूसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में श्रीलंका ने भारत को 16 रन से हरा दिया है। इसके साथ ही तीन मैच की श्रृंखला 1-1 से बराबर हो गई है। बता दें 207 रन के बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम इंडिया 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 190 रन ही बना पाई। हालांकि एक वक्त पर मैच भारत के हाथ से निकल गया था। लेकिन अक्षर पटेल, सूर्यकुमार और शिवम मावी की तूफानी पारियों ने भारत को मैच में वापस ला दिया था। आखिरी ओवर में श्रीलंका ने भारत को हरा दिया। फिलहाल अब दोनों टीमों के बीच अब 7 जनवरी को सीरीज का निर्णायक मुकाबले खेला जाएगा।
ये भी पढ़ें- Ind Vs SL, 2nd T20: भारत ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी, अर्शदीप सिंह ने की टीम में वापसी