किच्छा: लंगर बांटने के दौरान युवक के साथ मारपीट 

किच्छा: लंगर बांटने के दौरान युवक के साथ मारपीट 

किच्छा, अमृत विचार। लालपुर क्षेत्र स्थित गुरुद्वारे में लंगर के दौरान मामूली कहासुनी के बाद दबंगों ने गुरुद्वारे में सेवा करने पहुंचे युवक के साथ मारपीट कर घायल कर दिया। दाढ़ी खींचे जाने से आक्रोशित पीड़ित युवक ने अपने ऊपर डीजल डालकर आत्मदाह करने का प्रयास किया। युवक द्वारा आत्मदाह का प्रयास किए जाने की सूचना से पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया।

पुलिस क्षेत्राधिकारी ओम प्रकाश शर्मा ने पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचकर बमुश्किल मामला शांत कराया। मेडिकल कराने के बाद पीड़ित ने पुलिस को शिकायत दर्ज कर कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है। जानकारी के अनुसार गुरुद्वारे में गुरुवार को लंगर में प्रसाद वितरण के दौरान लालपुर निवासी जसवंत सिंह का विवाद हो गया।

जसवंत सिंह के अनुसार ग्राम निवासी जीत सिंह, अमरीक सिंह, छिंदर सिंह व बलवीर सिंह ने खीरा मांग। जब उसने खत्म होने की बात कही तो उसे साथ गाली-गलौच की। कुछ देर बाद उसके साथ मारपीट की। सीओ ओमप्रकाश शर्मा ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर घटना की जांच शुरू कर दी गई है और जांच के बाद दोषियों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।  फिलहाल पुलिस ने तहरीर के आधार पर चारों आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच प्रारंभ  कर दी है। 

ताजा समाचार

लखनऊः हनुमान सेतु में प्रसाद वितरण खुनी संघर्ष में तब्दील, एक की मौत, दूसरे की हालत गंभीर
फर्रुखाबाद में सैनिक और उसके दोस्त की नदी में डूबने से मौत; पूजा सामग्री विसर्जन के लिए काली नदी गए थे...
जापान में रिलीज होगी 26/11 मुंबई आतंकी हमलों पर बनी फिल्म मेजर, भारतीय दूतावास करेगा स्पेशल स्क्रीनिंग
कानपुर में बेटे ने मां की चाकू से वारकर हत्या: मकान नाम नहीं करने पर वारदात को दिया अंजाम, दस दिन पहले आई थी बेटी की घर
लखीमपुर खीरी: जमीन विवाद में चली गोलियां, 3 साल की बच्ची समेत 4 घायल
बदायूंः आंबेडकर जयंती पर जुलूस के दौरान पुलिस चौकी पर हमला करने वाले 60 से अधिक लोगों पर मामला दर्ज