लखनऊ : कांशीराम योजना फर्जीवाडे़ के सात आरोपियों पर केस दर्ज

लखनऊ : कांशीराम योजना फर्जीवाडे़ के सात आरोपियों पर केस दर्ज

अमृत विचार, लखनऊ। कांशीराम शहरी गरीब आवास योजना के तहत लौलाई में चांद बाबू एवं अन्य लोगों को आवास दिलाने के नाम पर ठगी करने वालों पर एफआईआर दर्ज करायी गयी है। डूडा के परियोजना अधिकारी ने चिनहट थाने में आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करायी है। आरोपियों पर एक-एक लाख रुपये लेकर आवासों के कूट रचित दस्तावेज एवं फर्जी आवंटन पत्र तैयार कर अवैध कब्जा दिलाने का आरोप है।

परियोजना अधिकारी ने मो. आजाद, पिंटू श्रीवास्तव, शम्मो बानो, पवन, पवन के पिता मोहन लाल राम, पवन के चाचा ब्रजलाल एवं मोबिन के विरूद्ध 406, 420, 467, 468, 471, 504 एवं 506 धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज कराते हुए मुकदमा पंजीकृत कराया है।

यह भी पढ़ें:-लखनऊ : रैन बसेरे फुल, कतार में जरूरतमंद

ताजा समाचार