प्रतापगढ़ : धान मूल्य के खाते को एनपीसीआई से लिंक करायें

अमृत विचार, प्रतापगढ़। जिला खाद्य विपणन अधिकारी अजीत कुमार त्रिपाठी ने बताया है कि खरीफ विपणन वर्ष 2022-23 के अन्तर्गत जनपद में धान खरीद केन्द्र पर धान विक्रय करने वाले कृषक के धान मूल्य का भुगतान आधार से लिंक बैंक खाते में आनलाइन पीएफएमएस सिस्टम के माध्यम से किया जा रहा है। जिसमें केन्द्र पर धान विक्रय उपरान्त थम्ब इम्प्रेशन लगाये जाने के 72 घण्टे के अन्दर आधार से लिंक बैंक खाते में  भुगतान हो जा रहा है।

उन्होने कृषक भाईयों से अनुरोध है किया है कि धान विक्रय हेतु कृषक रजिस्ट्रेशन कराये जाने के पूर्व अपने द्वारा संचालित बैंक खाते की क्रियाशीलता सुनिश्चित कराकर, आधार से खाते को लिंक कराते हुये सम्बन्धित खाते को एनपीसीआई से मैप करा लिया जाये ताकि भुगतान में किसी प्रकार के विलम्ब की स्थिति उत्पन्न होने पाये

यदि एनपीसीआई से आधार लिंक होने के बाद मैपिंग की कार्यवाही लम्बित रहेगी तो धान मूल्य भुगतान में विलम्ब की स्थिति उत्पन्न हो जाती है। ऐसे कृषक यदि जिनकी भुगतान क्रय के 72 घंटे के अन्दर नहीं हुआ है एवं आधार से खाता लम्बित कर एनपीसीआई से लिंक किया जाना लम्बित है, बैंक में जाकर लिंक कराना सुनिश्चित कराएं।

यह भी पढ़ें:-फतेहपुर : ट्रैक्टर पलटा दो की मौत एक घायल