मुरादाबाद : 'नगर निकाय चुनाव में ओबीसी आरक्षण लागू हो', आप कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट पर किया प्रदर्शन

मुरादाबाद,अमृत विचार। आगामी नगर निगम चुनाव में ओबीसी आरक्षण लागू कराने की मांग को लेकर सोमवार को आम आदमी पार्टी के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया। इस दौरान जिलाधिकारी के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन भेजा।
आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष नजरुद्दीन मलिक ने कहा कि नगर निकाय चुनाव में योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में चल रही भाजपा सरकार ने जानबूझकर ऐसा गड़बड़ आरक्षण लागू किया, जिससे ओबीसी वर्ग के लोगों को उनका हक न मिल सके।
उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार द्वारा यह गड़बड़ जानबूझकर की गई है। प्रदर्शनकारियों ने मांग करते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी हमेशा से ही पिछड़े और दलित लोगों को उनका हक दिलाने के लिए संघर्ष करती आई है। इस मामले में भी आम आदमी पार्टी पिछड़ों को उनका हक दिलाकर रहेगी। हम सरकार से मांग करते हैं कि नगर निकाय चुनाव में ओबीसी आरक्षण लागू किया जाए। जिससे पिछड़ों को उनका हक मिल सके।
ये भी पढ़ें : मुरादाबाद : शहर में फैला तारों का मकड़जाल, खतरे में नागरिकों की जान...विद्युत विभाग बेपरवाह