बरेली: नए साल में शुरू होगा एसटीपी और कचरा प्रबंधन प्लांट, सुधरेगी रैंकिंग

बरेली: नए साल में शुरू होगा एसटीपी और कचरा प्रबंधन प्लांट, सुधरेगी रैंकिंग

बरेली, अमृत विचार। नया साल नगर निगम के लिए उपलब्धि वाला होगा। पहले महीने में ही सथरापुर में कचरा प्रबंधन प्लांट और सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट चलाने के लिए नगर आयुक्त निधि गुप्ता वत्स ने तैयारी कर ली है। सथरापुर प्लांट के लिए नगर निगम को पहले धन भी नहीं लगाना होगा।

यह भी पढ़ें- भारत में  नहीं होगा कोरोना ज्यादा प्रभावशाली, जानें वजह

इसके लिए पुराना टेंडर निरस्त कर नया टेंडर भी कर दिया गया है। भोपाल में लगे सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट प्लांट की तर्ज पर बरेली में भी सथरापुर प्लांट चलेगा। निगम ने इसके लिए बजट की मांग की थी जो मिल चुका है और अभी वहां काम ही चल रहा है। इसके अलावा सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट भी नए साल में शुरू हो जाएगा।

दोनों प्लांट के चालू होने से स्वच्छता रैंकिंग में उछाल आएगा। इसके अलावा नगर निगम में कई और बदलाव नजर आएंगे। नगर आयुक्त के रहते इसकी रूपरेखा तैयार हो रही है। जीआईएस सर्वे के अनुसार वह लोग भी टैक्स देने लगेंगे जो वर्षों से टैक्स ही अदा नहीं कर रहे थे। इससे हाउस और कामर्शियल टैक्स में बढ़ोत्तरी होगी।

यह भी पढ़ें- बरेली: सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लगा नए साल की बधाई देने का तांता