हल्द्वानी: हुडदंगियों के लिए ये खबर.. शांति से मनाएं Near year ध्यान रहे पीएसी के लट्ठ का टूट पड़े न कहर

हल्द्वानी, अमृत विचार। नए साल के जश्न पर इस बार पुलिस के साथ पीएसी भी सड़क पर नजर आएगी। पीएसी की नजर खास तौर पर यातायात नियमों का उल्लंघन करने और हुड़दंग मचाने वालों पर होगी। जिले के सात थानों को एसएसपी पंकज भट्ट ने एक-एक प्लाटून पीएसी दी है।
एसएसपी पंकज भट्ट ने बताया कि नए साल पर बड़ी संख्या में जिले में पर्यटकों की आमद होती है। बड़ी संख्या में पर्यटक अपने निजी वाहनों से नैनीताल या अन्य पर्यटक स्थलों को हल्द्वानी से होकर गुजरते हैं। ऐसे में हल्द्वानी में यातायात का दबाव काफी बढ़ जाता है। हल्द्वानी के अलावा सर्वाधिक दबाव नैनीताल शहर, भीमताल और भवाली में होता है।
इसे देखते हुए लालकुआं, काठगोदाम, मुखानी, तल्लीताल, मल्लीताल, बनभूलपुरा और मुखानी पुलिस को एक-एक प्लाटून पीएसी दी गई। पीएसी, पुलिस के साथ यातायात व्यवस्था संभालने के अलावा अराजकता फैलाने वालों पर भी नजर रखेगी।