बरेली: नए साल पर 'जाम' न पहुंचा दे हवालात, हुड़दंगियों पर रखी जाएगी खास नजर

बरेली: नए साल पर 'जाम' न पहुंचा दे हवालात, हुड़दंगियों पर रखी जाएगी खास नजर

बरेली,अमृत विचार। नए साल के आगमन को लेकर सभी को बेसब्री से इंतजार है। कई लोग इस दौरान एक दूसरे को विश करने को लेकर अभी से कौतुहल में हैं। एक दूसरे को पार्टी देने के लिए अभी से बेताब रहते हैं। वहीं, आबकारी विभाग भी चौकन्ना है। इसलिए नए साल पर जश्न मनाने वाले सावधान हो जाएं। ऐसा न हो कि नए साल का स्वागत उन्हें हवालात पहुंचाकर उसकी हवा न खिला दें। आबकारी विभाग नए साल की पूर्व संध्या पर होने वाली शराब पार्टियों पर नजर लगाए हुए है।

ये भी पढ़ें- बरेली :  2023 मे़ं होंगे हिन्दी के 13 महीने, एक नहीं दो होंगे श्रावण मास

होटल, रेस्त्रा और क्लब से लेकर शहर के बाहरी हिस्सों में चल रहे ढाबों पर बड़े पैमाने पर पार्टिया होती है, जिसमें शराब परोसी जाती है। आबकारी विभाग ने ऐसी सभी पार्टियों के लिए अस्थाई लाइसेंस जरूरी कर रखा है। जिले भर में नए साल की पूर्व संख्या पर लाइसेंसशुदा होटल, बार व रेस्त्राओं के अलावा अनेक जगह पर शराब पार्टिया चलती है। देर रात तक जाम पर जाम छलकाए जाते है। बावजूद आबकारी व पुलिस विभाग को कही कुछ नजर नहीं आता। आबकारी विभाग ने अवैध रूप से चलने वाली पार्टियों की रोकथाम के लिए अस्थाई लाइसेंस की सुविधा भी मुहैया करवा रखी है। अस्थायी लाइसेंस के लिए एक दिन की 11 हजार रूपये की फीस निर्धारित है।

जिला आबकारी अधिकारी विजय प्रताप सिंह का कहना है कि एक दिन की पार्टी के लिए 11 हजार रूपये जमा करवाकर अस्थायी लाइसेंस लिया जा सकता है, इसके लिए एक फार्म भी भरना होगा । जबकि नए साल की पूर्व संध्या पर सैकड़ो जगह शराब पार्टी होती है। पुलिस व आबकारी विभाग नए साल की पूर्व संध्या पर कई जगह दबिश देकर ऐसी पार्टियों को रूकवाती भी रही है। नए साल पर संचालित होने वाली अवैधशराब पार्टियों पर अंकुश लगाने के विशेष इंतजाम किए गये है। जिले भर में कई उडनदस्ते बनाए गये है, इसके अलावा शराब की तस्करी नहीं हो इसके लिए राजमार्गो पर विशेष चेकिंग चलाया जा रहा है।

पुलिस की रहेगी होटल व प्रमुख मार्ग पर नजर
पुलिस विभाग को अलर्ट जारी कर दिया गया है। नए साल की पूर्व संध्या पर देर रात तक युवकों हुड़दंग करते है। शराब पीकर कोई हुड़दंगी-हुड़दंग ना करे, साथ ही होटल व रेस्टोरेंट में कोई हंगामा न करे। इसको लेकर एसएसपी ने 31 दिसंबर की रात को सभी प्रमुख स्थानों पर पुलिस को लगाया गया है। साथ ही भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर विशेष चेकिंग अभियान चलाया जाएगा। अगर कोई खुराफात करते पकड़ा गया तो उसके खिलाफ विधिक कानूनी कार्यवाही की जाएगी।

ये भी पढ़ें- बरेली : प्रधान पति पर हत्या का आरोप, पुलिस की लापरवाही, चली गई समाजसेवी की जान