RSS ने PM MODI की मां के निधन पर किया शोक जाहिर 

RSS ने PM MODI की मां के निधन पर किया शोक जाहिर 

नई दिल्ली। राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ (आरएसएस) ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के माताजी हीराबेन मोदी (हीरा बा) के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया। आरएसएस ने ट्विटर पर शोक संदेश में कहा, “प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की पूजनीय माता जी हीराबा के निधन से एक तपस्वी जीवन पूर्ण हो गया। इस दुखद प्रसंग पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के हम सभी स्वयंसेवक अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं।”

ये भी पढ़ें - कोविड: छह देशों से आने वाले अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के लिए जारी संशोधित दिशानिर्देश

आरएसएस के सर संघ चालक मोहन भागवत और सर कार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले ने एक बयान जारी करके श्रीमती हीरा बा के निधन पर दुख जताया है। बयान में कहा गया,“ माताजी का जीवन अत्यंत कठिन परिस्थितियों में भी मूल्य के प्रति निष्ठा एवं ईश्वर के प्रति अटूट आस्था के बल पर सतत कर्मशील रहने वाले सार्थक जीवन का महान उदाहरण है।

मातृवियोग की वेदना की इस वेला में श्री नरेंद्र मोदी और उनके परिजनों के लिए संवेदना व्यक्त करते हैं। ऊं शांति।” श्री मोदी की मां हीराबा का आज तड़के साढ़े तीन बजे अहमदाबाद के एक निजी अस्पताल में निधन हो गया। वह सौ वर्ष की थीं। उनके निधन पर देश के तमाम नेताओं और हस्तियों ने शोक जताया है।

ये भी पढ़ें - कफ सिरप से बच्चों की मौत का मामला, नोएडा की दवा कंपनी में रोका गया उत्पादन