परमट कॉरिडोर के लिए CM Yogi Adityanath से मिले सांसद सत्यदेव पचौरी, सीएम ने दी सलाह बोले- साप्ताहिक मॉनीटरिंग जारी रखिए

लखनऊ में सीएम योगी आदित्यनाथ से सांसद सत्यदेव पचौरी मिले है।

परमट कॉरिडोर के लिए CM Yogi Adityanath से मिले सांसद सत्यदेव पचौरी, सीएम ने दी सलाह बोले- साप्ताहिक मॉनीटरिंग जारी रखिए

लखनऊ में सीएम योगी आदित्यनाथ से सांसद सत्यदेव पचौरी मिले है। सीएम ने सलाह दी है कि साप्ताहिक मॉनीटरिंग जारी रखिए। बाबा आनंदेश्वर धाम कॉरीडोर के लिए चर्चा की है।

कानपुर, अमृत विचार। सांसद सत्यदेव पचौरी ने बाबा आनंदेश्वर धाम कॉरीडोर और वार्ड मित्र योजना पर बीते दिन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से विस्तृत चर्चा की। उन्होंने दोनों की प्रगति के बाबत बताया तो मुख्यमंत्री संतुष्ट हुए और कहा कि साप्ताहिक मॉनीटरिंग भी जारी रखिए। 

वार्ता का पहला मुद्दा लाखों श्रद्धालुओं की आस्था का केंद्र व छोटा काशी माने जाने वाले परमट स्थित बाबा आनंदेश्वर धाम के भव्य कॉरिडोर के निर्माण में बाधाओं को लेकर रहा। वहीं दूसरा प्रदेश में पहली बार कानपुर से शुरू होने जा रही वार्ड मित्र योजना को नगर के साथ साथ पूरे प्रदेश में लॉन्च किए जाने को लेकर विस्तार से चर्चा हुई।

पचौरी ने बताया कि मुख्यमंत्री की सकारात्मक प्रतिक्रिया रही। उन्होंने आश्वासन दिया कि निर्माण कार्य में आ रहे किसी भी व्यवधान को वे किसी भी कीमत पर नही आने देंगे और भव्य कॉरिडोर के निर्माण में जहां भी उनकी आवश्कता होगी वे हर संभव मदद करेंगे। 

सांसद पचौरी ने बताया परमट कॉरीडोर उनका ड्रीम प्रोजेक्ट है। योगी ने सांसद से कहा कि निगरानी कमेटी बनाकर इस निर्माण कार्य की सप्ताहिक मॉनिटरिंग की जानी चाहिए। कोरिडोर का निर्माण कार्य पूरा करने को भी कहा। उन्होंने कहा बाबा आनंदेश्वर धाम लाखों श्रद्धालुओं को आस्था का विषय है जिसके बन जाने के बाद बाबा के दर्शन को हजारों लाखों की संख्या में आने वाले भक्तो को सहजता के साथ बाबा के दर्शन हो सकेगे।

उन्होंने कहा कि गंगा तट पर एलिवेटेड आरती स्थल सेल्फी प्वाइंट के निर्माण हेतु प्रशासन द्वारा नमामि गंगे व पर्यटन विभाग उत्तर प्रदेश को पत्र भेजा जा चुका है। 
सीएम ने "वार्ड मित्र योजना" को लेकर सांसद सत्यदेव पचौरी की पहल व स्वानिति इनिशेटिव संस्था की सराहना की। इस बाबत उन्होंने कहा कि कानपुर नगर में नए साल से शुभारंभ पर शुभकामना देते हुए कहा कि इस योजना की सफलता के बाद वे जल्द इस योजना को पूरे यूपी में लागू करने के बारे में भी वे सोचेंगे।

सरकार आपके द्वार मिशन के तहत कानपुर से शुभारंभ होने जा रही यह योजना जनमानस को दूरगामी लाभ प्रदान करेगी जिसे घर घर तक सरकार कीलाभान्वित योजनाएं सहजता के साथ पहुंच सकेगी। नए साल 2023 के पहले दिन से वार्ड मित्र योजना का शुभारंभ पर शुभकामना दी।

बहुत सी ऐसी योजनाएं है जो की जागरूकता के अभाव वा समय समय पर उसकी निगरानी के अभाव में जन मानस तक पहुंचने से वंचित रह जाती है  इसलिए प्रतिमाह कम से कम 300 परिवारों के सर्वे का लक्ष्य अवस्य रखा जाय। साथ ही प्रत्येक वार्ड मित्र को टेबलेट भी वितरण किया जाए ताकि उन्हें ऑनलाइन सुविधा के साथ सर्वे डेटा फीड करने में सहजता हो सके।

सांसद श्री पचौरी ने बताया की एक जनवरी 2023 से वार्ड मित्र योजना के प्रथम चरण में चयनित 40 उम्मीदवार द्वारा धरातल पर इस योजना को उतारते हुए घर घर तक सरकार की लाभान्वित योजनाओं को पहुंचने का कार्य करेगे।

ताजा समाचार