कांग्रेस ने सरकार से की किसानों की आय पर ‘श्वेत पत्र’ लाने की मांग
नई दिल्ली। कांग्रेस ने बृहस्पतिवार को केंद्र सरकार से आग्रह किया कि वह एक ‘श्वेत पत्र’ लाकर देश को बताए कि साल 2004 और 2014 में किसानों की आय कितनी थी तथा अब कितनी है। पार्टी के किसान प्रकोष्ठ ‘अखिल भारतीय किसान कांग्रेस’ के प्रमुख सुखपाल सिंह खैरा ने यह दावा भी किया कि प्रधानमंत्री के वादे के छह साल बीतने के बाद किसानों की आय दोगुनी तो नहीं हुई, बल्कि घट गई।
ये भी पढ़ें- जम्मू मुठभेड़: फरार हुए ट्रक चालक का पता लगाने के लिए चलाया गया तलाशी अभियान
खैरा ने संवाददाताओं से कहा, प्रधानमंत्री मोदी ने किसानों की आमदनी दोगुनी करने का वादा किया था। 2016 में इसके लिए समिति बनाई गई। 2016 से अब तक छह साल बीत गए हैं, लेकिन किसानों की आमदनी दोगुनी होने की बजाय कम हो गई है। किसानों पर कर्ज बहुत बढ़ गया है। इसकी वजह से आज देश के किसान आत्महत्या करने को मजबूर हैं।
उन्होंने यह भी कहा कि पंजाब में भी बड़े पैमाने पर किसान आत्महत्या कर रहे हैं क्योंकि सरकार की नीतियों के चलते खेती की लागत लगातार बढ़ रही है और आमदनी कम हो रही है। खैरा ने कहा, हमारी मांग है कि मोदी सरकार एक श्वेत पत्र जारी कर बताए कि 2004 में किसानों की आय कितनी थी, 2014 में कितनी थी और अब कितनी है।
उन्होंने दावा किया कि साल 2004 से 2014 के दौरान मनमोहन सिंह के नेतृत्व वाली सरकार के कार्यकाल में किसानों की आय सही मायनों में दोगुनी हुई थी। कांग्रेस नेता ने कहा, 2004 में जब मनमोहन सिंह प्रधानमंत्री बने थे तो उस वक्त गेहूं के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य 640 रुपये प्रति कुंतल था जो 2013-14 में बढ़कर 1400 रुपये प्रति कुंतल हो गया था। इसी तरह उन 10 वर्षों में धान पर भी एमएसपी में दोगुने से ज्यादा की बढ़ोतरी हुई थी। खैरा ने कहा कि सरकार को स्वामीनाथन आयोग की सिफारिशों के आधार पर एमएसपी लागू करना चाहिए।
ये भी पढ़ें- सत्ता में आने के लिए राहुल ‘राम’ और सत्ता गंवाने के बाद कांग्रेस के लिए हिन्दू ‘बोको हराम’: BJP