कोई भी शख्स अपनी पसंद को दूसरे समुदाय पर नहीं थोप सकता : मौलाना शहाबुद्दीन रजवी
बरेली, अमृत विचार। दरगाह आला हजरत से जुड़े संगठन ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के बयान पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि हर आदमी की अपनी पसंद है, आजाद भारत में हर शख्स को इस बात की आजादी हासिल है कि वे अपनी पसंद के मुताबिक जो चाहे खाएं पिए और कपड़े पहने। कोई भी व्यक्ति अपनी पसंद को दूसरे समुदाय पर नहीं थोप सकता है और न ही किसी को खाने पिने पर मजबूर किया जा सकता है।
दरगाह आला हजरत से जुड़े संगठन ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के बयान पर अपनी प्रतिक्रिया दी pic.twitter.com/cvuJ9zivIW
— Amrit Vichar (@AmritVichar) December 29, 2022
मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने आगे कहा कि इस्लाम मज़हब ने अपने अनुयाइयों को बहुत सारे जानवरों का गेश्त खाने को जायज करार दिया है, मुसलमान उस हलाल जानवर के गेस्ट खाता है। हिन्दूसतानी कानून ने कुछ जानवरों के गेस्ट खाने पर प्रतिबंध लगा दिया है, मुसलमान इस कानून पर भी पाबंदी के साथ अमल करता है। इसलिए खाने पीने की चीजों पर पाबंदी नहीं लगाई जा सकती, इसको हर व्यक्ति की अपनी पसंद पर छोड़ दिया जाना चाहिए।
मीट खाने का न समर्थन है और न विरोध : मोहन भागवत
बता दें कि आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने बुधवार को उज्जैन (मध्य प्रदेश) में एक कार्यक्रम के दौरान कहा, खाने की बातें किसी पर लादी नहीं जा सकतीं...मीट खाने का न समर्थन है और न विरोध है। उन्होंने कहा कि लोगों को मीट खाने पर नियंत्रण करना होगा। बकौल भागवत, मीट फैक्ट्रियों वाले तभी मानेंगे जब बनाया हुआ मीट खपेगा ही नहीं।
ये भी पढ़ें- दिल्ली-NCR में सर्दी का सितम जारी, लखनऊ, बरेली समेत यूपी के कई जिले घने कोहरे से ढके, देखें Photos