Pathan Movie Controversy : पठान विवाद में CBFC की एंट्री, क्या बदल जाएगी 'भगवा बिकिनी' ?

Pathan Movie Controversy : पठान विवाद में CBFC की एंट्री, क्या बदल जाएगी 'भगवा बिकिनी' ?

सेंसर बोर्ड ने कहा फिल्म पठान को लेकर हो रहे विवादित सीन्स को ठीक कर फिल्म को फिर से सेंसर बोर्ड के सामने पेश करें।

मुंबई। शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण स्टारर फिल्म पठान विवाद को लेकर एक नया अपडेट आया है। इसमें सेंसर बोर्ड (Central Board of Film Certification (CBFC)) ने भी एंट्री ले ली है। बोर्ड ने कहा कि फिल्म पठान को लेकर हो रहे विवादित सीन्स को ठीक कर फिल्म को फिर से सेंसर बोर्ड के सामने पेश करें।

ये भी पढ़ें:-Tunisha Sharma Suicide Case : आरोपी शीजान की 2 दिन बढ़ी रिमांड, पूछताछ में होंगे चौंकाने वाले खुलासे !

बता दें, फिल्म पठान 25 जनवरी 2023 को रिलीज किया जाएगा जिसका। गाना बेशर्म रंग रिलीज होते ही विवाद के भेंट चढ़ गया। गाने के कुछ सीन्स में दीपिका ने भगवा कलर का बिकिनी पहनी हैं, जिस पर हिंदू धर्म को मानने लोग सामने आए और इसका पुरजोर विरोध किया। 

सियासी गलियारे में भी इसका विरोध हुआ और फिल्म पठान बायकॉट ट्रेंड करने लगा। इसमें अब सेंसर बोर्ड ने हस्तक्षेप किया है और कहा कि विवाद सीन्स को ठीक करके फिल्म को पुन: बोर्ड के सामने पेश करें।

ये भी पढ़ें:-हावड़ा में लूटपाट की कोशिश के दौरान अभिनेत्री की गोली मारकर हत्या