Tunisha Sharma Suicide Case : आरोपी शीजान की 2 दिन बढ़ी रिमांड, पूछताछ में होंगे चौंकाने वाले खुलासे !

Tunisha Sharma Suicide Case : आरोपी शीजान की 2 दिन बढ़ी रिमांड, पूछताछ में होंगे चौंकाने वाले खुलासे !

तुनिषा की खुदकुशी के बाद शीजान को गिरफ्तार किया गया है और पुलिस लगातार उनसे पूछताछ कर रही है।

मुंबई। तुनिषा शर्मा सुसाइड केस में एक बड़ा अपडेट सामने आया है। एक्ट्रेस को खुदकुशी के लिए उकसाने का आरोपी एक्टर शीजान की मुश्किलें खतम होने का नाम नहीं ले रही है। इस मामले में शीजान मोहम्मद खान की रिमांड 30 दिसंबर तक बढ़ा दी गई है।

ये भी पढ़ें:-हावड़ा में लूटपाट की कोशिश के दौरान अभिनेत्री की गोली मारकर हत्या

बता दें, तुनिषा की खुदकुशी के बाद शीजान को गिरफ्तार किया गया है और पुलिस लगातार उनसे पूछताछ कर रही है। ऐसे में अगले कुछ और दिनों तक शीजान को पुलिस के सवालों का सामना करना पड़ेगा। फिलहाल उनके लिए अभी मुश्किलें कम होते नहीं दिख रहा है।

ये भी पढ़ें:-Year Ender 2022 : RRR से Kantara तक बॉलीवुड पर भारी रहीं दक्षिण भारतीय फिल्में