संभल: छात्रा ने घर जाने से किया इंकार तो भाई ट्रक के आगे लेटा
छात्रा बोली, घर वाले पढ़ाना नहीं चाहते, भाई पीटते हैं, बबराला में चौराहे पर घंटों चला हाईवोल्टेज ड्रामा, पुलिस ने समझाने के बाद छात्रा को किया परिजनों के हवाले

बबराला में इंद्रा चौक पर छात्रा के हंगामे के बाद इकट्ठा भीड़
संभल/गवां, अमृत विचार। नाराजगी में घर छोड़कर आई छात्रा को परिजनों ने मनाने का प्रयास किया तो उसने बबराला में चौराहे पर हंगामा खड़ा कर दिया। छात्रा ने दो टूक घर जाने से इंकार कर दिया। उसका कहना था कि घर वाले पढ़ाना नहीं चाहते हैं और भाई पीटते हैं। छात्रा के इस आरोप से आहत होकर ट्रक के आगे लेटकर भाई ने आत्महत्या करने घमकी दी । पुलिस ने किसी तरह से छात्रा को समझाकर परिजनों के संग घर भेज दिया।
हाईवोल्टेज ड्रामा मंगलवार की दोपहर को बबराला के इंद्रा चौक पर हुआ। दरअसल रजपुरा थाना क्षेत्र के ग्राम सैमली में रहने वाली एक छात्रा गुस्से में अपना घर छोड़कर आई। परिजनों को इसकी जानकारी हुई तो वह पीछे-पीछे छात्रा को मनाने के लिए इंद्रा चौक पर आ गए। यहां पर जब उन्होंने छात्रा को घर वापस चलने के लिए मनाने का प्रयास किया तो वह भड़क गई। वह इस कदर गुस्से में थी कि परिजनों की कोई बात सुनने को तैयार नहीं थी। दो टूक चेतावनी देते हुए घर न जाने की बात कही। हंगामा बढ़ा तो मौके पर भीड़ जमा हो गई।
इस बीच छात्रा ने परिजनों पर गंभीर आरोप लगाने शुरू कर दिए। उसका कहना था कि घर वाले उसे पढ़ाना नहीं चाहते हैं। भाई उसे पीटते हैं, जिस कारण डर लगता है। भाई बार-बार समझाने का प्रयास किया लेकिन वह आरोप लगाती रही। जिससे आहत होकर भाई ट्रक के आगे लेट गया। इस बीच लोगों ने भाई को सड़क से उठाया। बताते हैं कि छात्रा के आरोप सुनकर किसी ने भाई को थप्पड़ भी मार दिया।
हंगामा बढ़ने पर मौके पर पहुंची पुलिस छात्रा व उसके भाइयों को चौकी ले आई। यहां भी छात्रा घर न जाने की जिद् पर अड़ी रही। हालांकि बाद में चाचा व अन्य परिजनों के समझाने पर वह घर जाने को राजी हो गई। चौकी प्रभारी प्रमोद कुमार ने बताया कि युवती घर से नाराज होकर आ गयी थी। काफी समझाने के बाद उसे परिजनों के सुपुर्द कर घर भेज दिया है।
ये भी पढ़ें:- रामपुर : चोरों ने बनाया मोबाइल टावर को निशाना, 24 बैटरी चोरी