हल्द्वानी: मॉकड्रिल में फिट मिले वेंटीलेटर और ऑक्सीजन प्लांट

हल्द्वानी: मॉकड्रिल में फिट मिले वेंटीलेटर और ऑक्सीजन प्लांट

हल्द्वानी, अमृत विचार। कोरोना के नए वेरिएंट से निपटने को स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है। इसके लिए मंगलवार को जनपद के तमाम सरकारी अस्पतालों में मॉकड्रिल कर व्यवस्थाएं देखी गई। बेस, महिला व सुशीला तिवारी अस्पताल में हुए मॉकड्रिल के दौरान वेंटीलेटर व ऑक्सीजन प्लांट की व्यवस्था दुरूस्त पाई गई।

 एसीएमओ डॉ. रश्मि पंत व सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह ने सुशीला तिवारी अस्पताल पहुंचकर ऑक्सीजन प्लांट, वेंटीलेटर, आईसीयू, जांच लैब, जनरेटर आदि का परीक्षण किया। उन्होंने मास्क तथा दवाओं की स्थिति का भी जायजा लिया। जिसमें सभी व्यवस्थाएं दुरूस्त मिली। सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह ने बताया कि कोरोना से निपटने के लिए अस्पताल लगभग पूरी तरह से तैयार है।

अस्पताल प्रशासन को एक उपकरण मानचित्र बनाने के लिए कहा गया है। साथ ही एक समिति बनाने की भी सलाह दी गई है, जो सभी उपकरणों की सूची बनाकर हर सप्ताह उपकरणों के संचालक व कार्यक्षमता की निगरानी करेगी। इसके अलावा ऑक्सीजन प्लांट व वेंटीलेटर संभालने वाले स्टाफ और तकनीशियनों को और अधिक प्रशिक्षित करने के लिए कहा गया है। इधर, बेस व महिला अस्पताल में भी मॉकड्रिल कर कोविड की तैयारियां देखी गई।

पहले बेस अस्पताल की टीम महिला अस्पताल पहुंची। जहां सभी व्यवस्थाएं दुरूस्त मिलीं। बाद में महिला अस्पताल की सीएमएस डॉ. उषा जंगपांगी ने बेस अस्पताल पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने आईसीयू समेत विभिन्न वार्डों में लगे ऑक्सीजन उपकरणों को देखा और व्यवस्थाओं पर संतुष्टि जताई।


अस्पताल में आने वाले कोविड मरीजों की जांच व उपचार की व्यवस्था के लिए चिकित्सकों को अलर्ट रहने के निर्देश दिये गये हैं। पर्याप्त मात्रा में वेंटीलेटर उपलब्ध हैं। इनके रखरखाव का जायजा लिया जा रहा है। अगर कोई खराब है तो उसे ठीक किया जायेगा। साथ ही दवा का स्टॉक, एन-95 मास्क, पीपी किट आदि स्टॉक भी चेक किया जा रहा है, जिससे कोविड केस आने पर परेशानी न हो।
-डॉ. अरुण जोशी, प्राचार्य
राजकीय मेडिकल कॉलेज, हल्द्वानी

ताजा समाचार

Bareilly: खुशखबरी...रोडवेज में होगी महिला परिचालकों की भर्ती, जानें कब से शुरू होगी प्रक्रिया?
अयोध्या: सांसद अवधेश प्रसाद ने परिवार संग किए रामलला के दर्शन, कहा- राम हमारे रोम-रोम में हैं
Kanpur के GT रोड से हटेंगे 1500 से अधिक मकान व दुकान; यहां से यहां तक सिक्सलेन की होगी...एनएच पीडब्ल्यूडी ने किया सर्वे
वाराणसी: पूर्व डिप्टी जेलर की बेटी ने राष्ट्रपति से मांगी इच्छा मृत्यु की इजाजत, जानें पूरा मामला 
कानपुर में DM के पिता की भी नहीं सुन नहीं पुलिस: बोले- गलत तरीके से शांतिभंग में फंसा दिया, थाने और एसीपी कार्यालय के लगा रहे चक्कर
देवरिया: कीर्तन गायक की गोली मारकर हत्या, इलाके में हड़कंप