नये साल में कानपुरवासियों को ई-बस के किराये में मिलेगी छूट, 1 जनवरी से जनता कम दाम में करेंगी सफर

कानपुर में ई-बस के पास बनना शुरू हो गए है।

नये साल में कानपुरवासियों को ई-बस के किराये में मिलेगी छूट, 1 जनवरी से जनता कम दाम में करेंगी सफर

कानपुर में ई-बस के पास बनना शुरू हो गए है। इससे अगले वर्ष छूट का तोहफा मिलेगा। बिंदकी, घाटमपुर और उन्नाव का एक माह का पास बन रहा है। वहीं, 6 माह के पास पर 40 और एक वर्ष पर 50 प्रतिशत की छूट जल्द मिलेगी।

कानपुर, अमृत विचार। दैनिक यात्रियों के लिए ई-बसों के पास बनना शुरू हो गए हैं। मौजूदा समय में शहर के विभिन्न हिस्सों को कनेक्ट करने वाली ई-बसों के पास बन रहे हैं। उन्नाव, बिंदकी और घाटमपुर बस अड्डों पर पास बनाए जा रहे हैं। वहीं यहां पर फजलगंज स्थित डिपो में इन तीनों जगहों के लिए पास बन रहे हैं।

एक माह के पास के लिए दैनिक किराए पर 20 प्रतिशत की छूट के हिसाब से पास बन रहे हैं। जल्द ही छह और एक माह के पास भी बनने शुरू हो जाएंगे। छह माह पर 40 और एक वर्ष के पास पर 60 प्रतिशत की छूट का प्रस्ताव बोर्ड में भेजा गया है। अगले माह होने वाली बैठक में जिस पर मुहर लगते ही यात्रियों को नव वर्ष का तोहफा मिलेगा। 

आसपास के जिलों के दैनिक यात्रियों के लिए कानपुर सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड (केसीटीएसएल) पास की समयअवधि बढ़ाने के साथ ही रियायत भी बढ़ाने की तैयारी कर रहा है। जिससे यात्रियों को आरामदायक सफर के साथ ही उनकी जेब के लिए भी राहत दी जा सके। 

अभी एक माह का पास

उन्नाव,बिंदकी और घाटमपुर के बस अड्डों पर पास बनाने के लिए काउंटर खोले गए हैं। इसके साथ ही प्रमुख स्थानों पर शिविर लगा कर भी पास बनाए जा रहे हैं। जिससे ज्यादा से ज्यादा दैनिक यात्रियों को सुविधा मुहैया कराई जा सके। अभी एक माह का पास बनाया जा रहा है। जिसमें अप-डाउन के प्रतिदिन के किराए पर 20 प्रतिशत के हिसाब से छूट देकर पास बनाया जा रहा है।  

जल्द ही बढ़ेगी समयअवधि

केसीटीएसएल के अधिकिरियों ने बताया कि जल्द ही छह माह और एक वर्ष की अवधि के पास भी बनना शुरू हो जाएंगे। जनवरी में होने वाली बोर्ड बैठक में इस प्रस्ताव को रखा जाएगा। जहां से मुहर लगने के बाद प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। अधिकारियों ने बताया कि छह माह के पास पर 40 और एक वर्ष पर 50 प्रतिशत की छूट दी जाएगी। इसका सबसे ज्यादा फायदा तीनों जिलों से शहर आने वाले और यहां से इन जिलों में जाने वाले दैनिक यात्रियों को मिलेगा। 

छह माह और एक वर्ष के पास के लिए बोर्ड में प्रस्ताव भेजा गया है। जनवरी में होने वाली बोर्ड बैठक में मुहर लगने के बाद पास जारी करना शुरू कर दिया जाएगा।- डीवी सिंह, एमडी केसीटीएसएल

ताजा समाचार

14 को खरमास खत्म, शुरू होंगे मांगलिक कार्य; 30 अप्रैल को अक्षय तृतीया का अबूझ मुहूर्त, जानिए- शादी की शुभ डेट... 
पश्चिम बंगाल में वक्फ के नाम पर फैलाई जा रही हिंसा... सीएम योगी ने मुर्शिदाबाद हिंसा को लेकर विपक्ष पर बोला हमला
Kanpur: सपा विधायक से धक्का-मुक्की, सपा नेता ने लगाया विधायक के गनर पर मारपीट का आरोप, विकास कार्यों का श्रेय लेने की होड़
Kanpur News; अक्षय तृतीया के लिए घटा स्टॉक, कारोबार आधा, चांदी के दामों में उठा-पटक से खरीदार और कारोबरियों में असमंजस
शाहजहांपुर: लोन लेकर भूल गए मालिक, प्रशासन ने कर दी मूंगफली फैक्ट्री सील
Premier League : मैनचेस्टर सिटी ने शानदार वापसी की, आर्सेनल ने अपना मैच ड्रॉ खेला