महाराष्ट्र विधानसभा में महाविकास अघाड़ी विधायकों ने सरकार के खिलाफ की नारेबाजी
नागपुर। महाराष्ट्र विधानसभा के सत्र के लगातार सातवें दिन मंगलवार को महाविकास अघाड़ी (एमवीए) के नेतृत्व वाले विधायकों ने मंत्री अब्दुल सत्तार के भूमि घोटाले और अन्य मुद्दों को लेकर शिंदे-फडनवीस सरकार के खिलाफ एक अनूठा विरोध प्रदर्शन किया। राज्य विधानसभा के सत्र के सातवें दिन विपक्षी नेता अजीत पवार और अंबादास दानवे के नेतृत्व में एमवीए के विधायकों ने यहां शिंदे-फडनवीस सरकार के खिलाफ जोरदार विरोध प्रदर्शन किया और सरकार विरोधी नारे लगाए।
ये भी पढ़ें- एनएमसीजी कार्यकारिणी समिति ने 2700 करोड़ रूपये की 12 परियोजनाओं को दी मंजूरी
विपक्षी दलों के विधायकों ने तालियां बजाकर अनूठा विरोध प्रदर्शन किया। तालियों की गड़गड़ाहट से विधान भवन परिसर गुंजायमान हो गया।अनोखे आंदोलन के दौरान विपक्षी विध्घयकों ने जमकर सरकार विरोधी नारे लगाए।
ये भी पढ़ें- Bharat Biotech की ‘इनकोवैक’की निजी बाजार में इतनी होगी कीमत, जानिए