राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन : NMCG कार्यकारिणी समिति ने 2700 करोड़ रुपए की 12 परियोजनाओं को दी मंजूरी

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

नई दिल्ली। राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन (एनएमसीजी) की कार्यकारिणी समिति ने 2700 करोड़ रुपये से अधिक की 12 परियोजनाओं को मंजूरी प्रदान की जो उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड और पश्चिम बंगाल में जलमल एवं जल निकासी से जुड़े बुनियादी ढांचे के विकास से संबंधित हैं। जल शक्ति मंत्रालय के एक बयान के अनुसार, राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन (एनएमसीजी) की कार्यकारिणी समिति की 46वीं बैठक 23 दिसंबर को मिशन के महानिदेशक जी अशोक कुमार की अध्यक्षता में हुई। इसमें गंगा की सहायक नदियों पर विशेष ध्यान देते हुए लगभग 2700 करोड़ रुपये की परियोजनाओं को स्वीकृति दी गई । 

ये भी पढ़ें- Bharat Biotech की ‘इनकोवैक’की निजी बाजार में इतनी होगी कीमत, जानिए

इसमें उत्तर प्रदेश में 3 परियोजनाओं को मंजूरी दी गई, जिनमें से 475.19 करोड़ रुपये की लागत वाली एक परियोजना प्रयागराज में जलमल निकासी के बुनियादी ढांचे के विकास से संबंधित है। इसके अलावा बिहार में दाउदनगर और मोतिहारी कस्बों के लिए क्रमशः 42.25 करोड़ रूपये और 149.15 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत से एक-एक परियोजना को मंजूरी दी गई। मंत्रालय के बयान के अनुसार, पश्चिम बंगाल में आदि गंगा नदी के संरक्षण के लिए 653.67 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत से एक बड़ी परियोजना को मंजूरी दी गई। 

इस बयान में कहा गया है कि उत्तराखंड और बिहार के लिए वर्ष 2022-23 हेतु वनरोपण कार्यक्रम को भी मंजूरी दी गई। एनएमसीजी की कार्यकारिणी समिति की बैठक में पांच राज्यों के लिए गंगा नदी के तटों के संरक्षण और क्षेत्र के आर्थिक विकास के साथ-साथ लोक वानस्पति उद्देश्यों के लिए कौशल विकास कार्यक्रमों के माध्यम से पुष्प विविधता का वैज्ञानिक अन्वेषण' नामक परियोजना को भी मंजूरी दी गई। 

ये भी पढ़ें- स्टंट वीडियो बनाने के लिए इमारत में दाखिल होने के आरोप में रूस के दो यूट्यूबर गिरफ्तार

 

संबंधित समाचार

टॉप न्यूज

UP: बिना जांच किए जाति प्रमाण पत्र जारी करने पर लेखपाल निलंबित
बुलंदशहरः पुलिस से मुठभेड़ में मारा गया कुख्यात इनामी बदमाश, एक पुलिसकर्मी भी घायल 
अटल जयंती पर PM मोदी राष्ट्र को समर्पित करेंगे ‘राष्ट्र प्रेरणा स्थल’: योगी ने तैयारियों की समीक्षा, 2 लाख लोगों की भीड़ के लिए पुख्ता इंतजाम के निर्देश
25 दिसंबर को लखनऊ में मोदी का मेगा शो: राष्ट्र प्रेरणा स्थल लोकार्पण पर जुटेंगे लाखों लोग, अटल जयंती बनेगी भव्य जनसंपर्क अभियान
मदरसा फर्जी नियुक्ति कांड: पुलिस दे रही आरोपियों की तलाश में दबिश, जिला अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के अधिकारी व कर्मचारी रडार पर