Covid 19 : दिल्ली के अस्पतालों ने कोविड की तैयारी की समीक्षा के लिए किया मॉक ड्रिल
नई दिल्ली। कोविड-19 के मामलों में बढ़ोतरी की स्थिति पैदा होने पर दिल्ली के कुछ अस्पतालों में बिस्तरों एवं चिकित्साकर्मियों की उपलब्धता समेत अन्य तैयारियों का आकलन करने के लिए मंगलवार को ‘मॉक ड्रिल’ किया जा रहा है। उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ‘मॉक ड्रिल’ की समीक्षा के लिए दिल्ली सरकार द्वारा संचालित लोकनायक जयप्रकाश नारायण (एलएनजेपी) अस्पताल आए।
ये भी पढ़ें- Year Ender 2022 : महाराष्ट्र में राजनीतिक उथल-पुथल के बीच नेताओं की जमानत याचिकाएं चर्चा में रहीं
एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, ‘‘उन्होंने दोपहर करीब 12 बजे एलएनजेपी का दौरा किया और ‘मॉक ड्रिल’ के तहत तैयारियों की समीक्षा के लिए 30 से 40 मिनट वहां बिताए।’’ कुछ देशों में कोविड-19 मामलों में तेजी से वृद्धि के बीच केंद्र ने सोमवार को इस संबंध में परामर्श जारी किया था। राष्ट्रीय राजधानी में एलएनजेपी अस्पताल जैसे दिल्ली सरकार के अस्पतालों और निजी केंद्रों में यह ‘मॉक ड्रिल’ किया जा रहा है।
आज LNJP अस्पताल में COVID की तैयारियो का जायजा लिया। अस्पताल में 2000 मे से 450 बेड्स COVID के लिए आरक्षित किए गए है।जरूरत पड़ने पर पिछली बार की तरह इनकी संख्या बढ़ाई जा सकती है।
— Manish Sisodia (@msisodia) December 27, 2022
पिछली बार कोरोना के दौरान इस अस्पताल में 25,000+ कोरोना संक्रमितों का इलाज किया गया। pic.twitter.com/mQkIGMdgcU
‘मॉक ड्रिल’ में बिस्तरों की उपलब्धता, चिकित्साकर्मियों, रेफरल संसाधनों, जांच की क्षमता, चिकित्सकीय उपकरण एवं अन्य सामान, टेलीमेडिसिन (दूरसंचार एवं डिजिटल माध्यमों की मदद से चिकित्सा सेवा) सेवा और चिकित्सकीय ऑक्सीजन उपलब्धता समेत अन्य पहलुओं की समीक्षा की जा रही है। अधिकारियों ने बताया कि दिल्ली सरकार के एक पोर्टल पर आमजन के लिए बिस्तर, ऑक्सीजन सिलेंडर और वेंटिलेटर की उपलब्धता का वास्तविक समय के आधार पर डेटा मंगलवार से उपलब्ध होगा।
एक अधिकारी ने कहा कि कोविड-19 संबंधी जांच में भी जल्द तेजी लाए जाने की संभावना है और इस समय शहर में रोजाना करीब 2,500 से तीन हजार नमूनों की जांच की जा रही हैं। आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली में अब तक महामारी के करीब 20,07,143 मामले आ चुके हैं और 26,521 मरीजों की मौत हो चुकी है। नवंबर के मध्य से ही संक्रमण के दैनिक मामलों की संख्या 20 से कम और संक्रमण दर एक प्रतिशत से कम है।
ये भी पढ़ें- नए साल में Startup कंपनियों में खूब होगा विदेशी निवेश, DPIIT सचिव ने कही ये बड़ी बात