Kanpur News : मेधावियों को पहली बार मिलेंगे तीन नए स्वर्ण पदक, CSA का 24वां दीक्षांत समारोह पांच जनवरी को होगा आयोजित

Kanpur News कानपुर में मेधावियों को पहली बार तीन नए स्वर्ण पदक मिलेंगे।

Kanpur News : मेधावियों को पहली बार मिलेंगे तीन नए स्वर्ण पदक,  CSA का 24वां दीक्षांत समारोह पांच जनवरी को होगा आयोजित

Kanpur News कानपुर में पहली बार मेधावियों को तीन नए स्वर्ण पदक मिलेंगे। यह पदक मेधावियों को चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में मिलेंगे।

कानपुर, अमृत विचार। Kanpur News चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में मेधावियों को पहली बार तीन नए स्वर्ण पदक से सम्मानित किया जाएगा। यह एमएससी (कृषि) कृषि प्रसार विषय में सर्वोच्च अंक पाने वाले शिवम सिंह, सस्य विज्ञान में सर्वोच्च अंक पाने वाले सुनील कुमार प्रजापति, बीएससी (ऑनर्स) कम्युनिटी साइंस में सर्वोच्च अंक पाने वाले प्रभा कुशवाहा को मिलेंगे।

समारोह के आयोजन को लेकर तैयारियां तेज हो गई हैं। हालांकि अब तक मुख्य अतिथि और प्रायोजित पदक पाने वालों का नाम फाइनल नहीं हो सका है। दीक्षांत में कुलाधिपति स्वर्ण, रजत, कांस्य, प्रायोजित मिलाकर 78 मेधावियों को पदक दिए जाएंगे। 

विश्वविद्यालय का 24वां दीक्षांत समारोह पांच जनवरी को आयोजित किया जा रहा है। सहायक कुलसचिव एसके श्रीवास्तव ने बताया कार्यक्रम की अध्यक्षता राज्यपाल आनंदीबेन पटेल करेंगी, जबकि मुख्य अतिथि को पीएसी का बैंड गार्ड ऑफ ऑनर देगा, जिसके लिए कमांडेंट को पत्र लिखा गया है।

शिवम सिंह को डॉक्टर आलोक सिंह मेमोरियल स्वर्ण पदक, सुनील कुमार प्रजापति को प्रशांत कुमार यादव मेमोरियल स्वर्ण पदक और प्रभा कुशवाहा को प्रकाशरानी वशिष्ठ मेमोरियल स्वर्ण पदक प्रदान किया जाएगा। विश्वविद्यालय की ओर से राजभवन को डीजी आईसीएआर डॉ. हिमांशु पाठक, नीति आयोग के सदस्य प्रो. रमेश चंद्रा, और पूर्व डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का नाम भेजा गया है।

वही मानद उपाधि देने के लिए आईसीएआर के पूर्व डीजी डॉ त्रिलोचन महापात्रा, आईसीआर के पूर्व डिप्टी डायरेक्टर जनरल (हॉर्टिकल्चर) डॉ. एन कुमार और नीति आयोग के सदस्य प्रो. रमेश चंद्रा का नाम शामिल है।

ताजा समाचार

IPL 2025 RCB vs RR :  रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने राजस्थान को 11 रन से हराया, विराट की दमदार बल्लेबाजी आई काम
Lucknow News : तीन दिन से खड़ी कार में मिला चालक का शव, फॉरेंसिक टीम ने की जांच, जुटाए साक्ष्य
प्रयागराज : न्याय व्यवस्था में आमजन का विश्वास बनाए रखने के लिए दोषी न्यायिक अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही आवश्यक
Etawah के सफारी पार्क में दूसरे शावक की मौत: शेरनी रूपा अपने ही शावक के ऊपर बैठी, बचे शावकों को दूसरे स्थान पर शिफ्ट किया गया
प्रयागराज : पहलगाम में हुई आतंकवादी घटना में मृत जनों की स्मृति में रखा जाएगा दो मिनट का मौन
Lucknow fire incident : झुग्गी बस्ती में लगी आग, 40 झोपड़ी जलकर राख, दमकल की 12 गाड़ियों ने चार घंटे में पाया आग पर काबू