Corona को लेकर UP के सभी अस्पतालों में डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक के निर्देश पर मॉक ड्रिल शुरू
लखनऊ। कोरोना के बढ़ते खतरे को भांपते हुए केंद्र सरकार के निर्देश पर आज यूपी के सभी चिकित्सा संस्थानों, मेडिकल कॉलेजों एवं जिला अस्पतालों में 10 बजे से मॉक ड्रिल की प्रकिया जारी है। इसमें कोविड से निपटने को लेकर की गई तैयारियां जांची परखीं जा रही हैं। इसके लिए संबंधित अस्पतालों में एक नोडल अधिकारी नामित किया गया है।
संबंधित नोडल अधिकारी मॉक ड्रिल में मिली खामियों से जुड़ी रिपोर्ट सूबे के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक को सौंपेंगे। जहां कमियां पाई जाएंगी, वहां सप्ताह भर में दोबारा मॉक ड्रिल होगी। यदि दूसरी बार भी कमियां रह जाती हैं तो उसके कारणों की पड़ताल की जाएगी। उन जिम्मेदारों के खिलाफ कार्रवाई भी होगी, जिनकी वजह से बार-बार खामियां छूट जा रही हैं।
डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने बताया कि मॉक ड्रिल से कमियों के बारे में जानकारी मिल सकेगी। कोविड के मामले में बनी राज्य सलाहकार समिति ने भी अपनी रिपोर्ट में मॉक ड्रिल को जरूरी बताया है। मॉक ड्रिल में मिली खामियों को सप्ताह भर में दूर कर दिया जाएगा। उसी आधार पर दूसरे अस्पतालों में भी व्यवस्थाएं दुरुस्त कराई जाएंगी। जिन अस्पतालों में कमियां मिलेंगी, वहां सप्ताह भर बाद दोबारा मॉक ड्रिल होगी।
यह भी पढ़ें:-UP: नगर निकाय चुनाव में ओबीसी आरक्षण लागू किए जाने को लेकर हाईकोर्ट का फैसला आज