भाजपा से डरा कर लिए गए मुस्लिमों के वोट :नदवी
.jpg)
संडीला /हरदोई, अमृत विचार। ऑल इण्डिया इत्तेहादुल मुस्लिमीन पार्टी के नेता रफ़ीक़ लंबू द्वारा नगर के मोहल्ला बराखम्बा में आयोजित जनसभा में सेंट्रल प्रदेश अध्यक्ष नोमान नदवी ने कहा कि सरकार मस्जिदों की जगह भूखे लोगों का भी सर्वे कराए। सरकार जनता के हक के लिए काम करती है, न कि मंदिरों को खुदवाने और मस्जिदों के सर्वे कराने में।
उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में मुस्लिम अपनी कयादत को मज़बूत करे। बोले, सेक्युलर दलों ने भाजपा का डर दिखाकर वोट हासिल किए। नगर के मोहल्ला किसान टोला बारा खंभा पर आयोजित जनसभा में बोल रहे थे नोमान नदवी ने मुसलमानों से कहा कि अगर इस्तेमाल होते रहे तो हमारे हालात बदलने वाले नहीं कांग्रेस सपा और बसपा ने हम मुसलमानों को ठगने का काम किया है। अब तक सपा बसपा और कांग्रेस को सेक्युलर के नाम पर वोट करते आये, लेकिन इन पार्टियों ने बदले क्या दिया ? सपा बसपा व कांग्रेस ने मुस्लिमों के वोट पर सरकारें बनती रही उनके लोग बड़े-बड़े पदों पर आ गए लेकिन मुस्लिम की हालत नहीं बदले। इसी मौके पर मौजूद रहे सेंट्रल प्रदेश महासचिव कारी मालिक मोनिस,सचिव शादाब अली, सिराज अंसारी,अब्दिल अली,इशरत अली, शमशाद, दिलशाद, अतीक अंसारी, शावेज़, आदि लोग मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें - हरदोई: पुलिस पर फिर बरसे भाजपा विधायक, सोशल मीडिया पर लिखी यह बड़ी बात