बहराइच : वन ग्रामीणों से संवाद स्थापित कर असहायों को बांटे कंबल

सुशासन दिवस पर नवसृजित राजस्व ग्राम भवानीपुर में हुआ चौपाल का आयोजन

बहराइच : वन ग्रामीणों से संवाद स्थापित कर असहायों को बांटे कंबल

अमृत विचार, बिछिया (बहराइच) सुशासन दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी डॉ दिनेश चंद्र ने कतर्नियाघाट जंगल के बीच बसे वन ग्राम भवानीपुर में चौपाल लगाई। इस दौरान सीधा संवाद करते हुए जिलाधिकारी ने असहायो को कंबल बांटे। संवाद के समय ग्रामीणो ने क्षेत्र की समस्याओं की भी जानकारी दी। डीएम ने शीघ्र निराकरण करने का आश्वासन भी दिया।

जिला मुख्यालय से 100 किलोमीटर दूरी पर स्थित नवसृजित राजस्व ग्राम भवानीपुर में वन ग्राम वासियों के बीच जिलाधिकारी ने आलाधिकारियों के साथ सुशासन दिवस मनाया। इस दौरान जिलाधिकारी ने वन ग्राम के ग्रामीणों की समस्याएं सुनी।

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म दिवस के मौके पर जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र ग्राम भवानीपुर गांव में आयोजित चौपाल में पहुंचे। कार्यक्रम की शुरूआत जिलाधिकारी ने पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी बाजपेयी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर किया। चौपाल में केंद्र राज्य सरकार के सुशासन के विषय में ग्रामीणों को जागरुक किया गया।

चौपाल में आयोजित निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर में ग्रामीणों का स्वास्थ्य परीक्षण भी हुआ। चौपाल में जिलाधिकारी ने दो दिव्यांगो को ट्राई साइकिल सौ से अधिक पात्रों को कम्बल वितरण किया गया। 5 ग्रामीणों को आयुष्मान कार्ड प्रदान किया गया। वहीं जिलाधिकारी ने एसडीएम तहसीलदार को निर्देशित करते हुए एक सप्ताह के भीतर नवसृजित राजस्व गांव के पात्र पट्टा धारकों को खतौनी देने के निर्देश दिए।

स्वास्थ्य, शिक्षा अन्य विभाग के अधिकारियों को डीएम ने नवसृजित राजस्व गांव भवानीपुर, बिछिया, टेढ़ीहा, ढकिया में सरकार की योजनाओं का लाभ देने के लिए निर्देशित किया। इस मौके उप जिलाधिकारी ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी, वीडीओ रामेंद्र सिंह कुशवाहा, जिला विकास अधिकारी महेंद्र कुमार पांडे, परियोजना निदेशक प्रेम नाथ यादव, वन्यजीव प्रतिपालक रमेश चौहान, रेंजर वीके मिश्र, अरुन कुमार, ग्राम प्रधान इकरार अंसारी, सरोज यादव, प्रीतम गुप्ता, समाजसेवी शीबू सलमानी, राजेश यादव, बालकराम यादव, रामजस, उमाकांत, भानमती आदि मौजूद रहे।

ग्रामीण बोले नहीं रहता मोबाइल का नेटवर्क

सुशासन दिवस चौपाल के दौरान जिलाधिकारी से सुजौली, आम्बा, बर्दिया क्षेत्र से पंहुचे ग्रामीणों ने न्याय पंचायत आम्बा के एक दर्जन से अधिक गांवों में मोबाइल नेटवर्क टॉवर लगाने की मांग की। जिसपर जिलाधिकारी ने जल्द ही नेटवर्क की सुविधा प्रदान करने की बात कही।

ग्रामीणों ने जर्जर सड़कों के मरम्मत का भी मुद्दा उठाया। ग्रामीणों ने बताया कि वर्षों बाद सुजौली-बहराइच लखमीपुर को जोड़ने वाली गिरिजापुरी-आम्बा छह किलोमीटर मार्ग के नवीनीकरण का कार्य शुरू होने के बाद रुक गया है, इसपर जिलाधिकारी ने जल्द सड़क नवीनीकरण का कार्य शुरू करवाने का आश्वासन दिया।

यह भी पढ़ें:-बहराइच : ट्रेन में गाते बजाते सगी बहने पहुंच गई लखनऊ, परिजन और पुलिस रही परेशान

ताजा समाचार