बरेली: मां के डाटने पर घर से भाग आया झारखंड का किशोर

 कोतवाली पुलिस को भटकता मिला बच्चा,  चाइल्ड लाइन की टीम ने बाल कल्याण समिति के सामने किया पेश

बरेली: मां के डाटने पर घर से भाग आया झारखंड का किशोर

बरेली, अमृत विचार। कोतवाली पुलिस को बच्चा भटकता मिला। पुलिस ने बच्चे को चाइल्ड लाइन की टीम के हवाले कर दिया। चाइल्ड लाइन की टीम ने बच्चे को बाल कल्याण समिति के सामने पेश कराया। शनिवार को उसे मां के सुपुर्द कर दिया गया।

ये भी पढ़ें - बरेली: सौहार्द की मिशाल है क्राइस्ट मेथोडिस्ट चर्च

मां के डाटने पर घर से नाराज होकर झारखंड का एक बच्चा घर छोड़कर भाग आया। वह ट्रेन में बैठकर बरेली पहुंच गया। कोतवाली पुलिस को बच्चा भटकता हुआ मिला। पुलिस ने चाइल्ड लाइन की टीम को सूचना दी। चाइल्ड लाइन की टीम ने बच्चे के परिजनों से संपर्क किया। बच्चे के परिजन शनिवार को शहर में पहुंचे।

जिसके बाद चाइल्डलाइन से केंद्र प्रभारी सौरभ गंगवार टीम सदस्य रवि गंगवार ने बाल कल्याण समिति के सामने बच्चे को पेश कराया। बाल कल्याण समिति बरेली के आदेश अनुसार उसकी माता को सुपुर्द कर दिया गया।

चाइल्ड लाइन के जिला समन्वयक सौरभ गंगवार ने बताया कि कई बच्चे माता-पिता के डांटने से ही घर से भाग आते हैं। उन्हें अच्छे बुरे की जानकारी नहीं होती है बाद में जब बच्चे चाइल्ड लाइन को मिलते हैं तब उन्हें उनके परिवार से मिलाया जाता है।

ये भी पढ़ें - बरेली: शादी के 15 दिन बाद दूसरे समुदाय का युवक विवाहिता को लेकर हुआ फरार

ताजा समाचार