लखनऊ: समाजवादी पार्टी के मीडिया सेल Twitter अकाउंट के खिलाफ शिकायत दर्ज 

महिला पत्रकार पर अभद्र टिप्पणी और धमकी देने के आरोप में शिकायत

लखनऊ: समाजवादी पार्टी के मीडिया सेल Twitter अकाउंट के खिलाफ शिकायत दर्ज 

लखनऊ, अमृत विचार। समाजवादी पार्टी के ट्विटर अकाउंट के खिलाफ अब दूसरी शिकायत दर्ज की गई है। समाजवादी पार्टी के मीडिया सेल अकाउंट (@MediaCellSP) के खिलाफ शिकायत दर्ज हुई है। सपा मीडिया सेल के ट्विटर एकाउंट पर महिला पत्रकार पर अभद्र टिप्पणी और धमकी देने के आरोप में शिकायत दर्ज कराई गई है।  

जांच के बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज करने और सख्त कार्रवाई करने का आश्वासन भी दिया है। मिली जानकारी के अनुसार ये एफआईआर महिला पत्रकार दिव्या गौरव त्रिपाठी की तहरीर पर हुई है। महिला पत्रकार ने ये तहरीर लखनऊ स्थित जानकीपुरम थाने में दी है।  

आरोप है कि सपा के मीडिया सेल के ट्विटर अकाउंट से महिला पत्रकार के परिवार पर गो-तस्करी करने का झूठा आरोप लगाया था। सपा मीडिया सेल के ट्विटर अकाउंट की ओर से लगातार अपमानजनक और अमर्यादित टिप्पणी की जा रही थी। जिसके बाद महिला पत्रकार ने ये एफआईआर दर्ज कराई है। सपा मीडिया सेल के ट्विटर अकाउंट की ओर से पूर्व में भी कई वरिष्ठ पत्रकारों, विपक्षी नेताओं और उनके परिवार पर भी अमर्यादित टिप्पणी की जा चुकी है। बीजेपी प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी ने इससे पहले सपा के ट्विटर अकाउंट के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई थी। 

ये भी पढ़ें -लखनऊ: ‘संकल्प अटल हर घर जल अभियान’ के तहत UP के ग्रामीणों को मिलेगा शुद्ध पेयजल