London: क्रिसमस पार्टी के दौरान हादसा, कार्बन-मोनोऑक्साइड रिसाव के कारण चपेट में आए दो सौ लोग
लंदन। ब्रिटेन की राजधानी लंदन में एक तुर्किश रेस्त्रां में हुए कार्बन-मोनोऑक्साइड रिसाव के कारण क्रिसमस पार्टी के दौरान शामिल कम से कम दो सौ लोगों इसकी चपेट में आये हैं। ब्रिटेन के राष्ट्रीय स्वास्थ सेवा कार्यकर्ता ने डेली मिरर को बताया कि यह घटना बुधवार रात लंदन के चिंगफोर्ड जिले में एक तुर्की रेस्तरां गोक्यूज़ू में उस वक्त हुई, जब क्रिसमस पार्टी मनाने आए लोगों ने इस रेस्तरां पर खाना खाया और खाना खाते ही सभी बीमार पड़ने लगे। जिसके बाद, उन्हें लगा कि उन्होंने विषाक्त भोजन कर लिया है जिससे उनकी तबीयत बिगड़ने लगी।
वे स्थानीय समयानुसार रात 11 बजे अस्पताल पहुंचे। रेस्त्रां के एक कर्मचारी ने डेली मिरर को बताया कि बीमार व्यक्तियों ने 111 नंबर पर कॉल करके मदद की गुहार लगाई, जिसके बाद स्थानीय समयानुसार रात करीब 11 बजे लगभग दो सौ लोगों को अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया। अस्तपाल कर्मचारी ने बताया कि उनके अस्पताल में करीब 40 बीमार लोग आए और जब उनकी जांच की गई, तब पता चला कि सभी के सिस्टम में कार्बन मोनोऑक्साइड का उच्च स्तर था, जिसके कारण सभी एकसाथ बीमार पड़ गए।
ये भी पढ़ें:- Charles Sobhraj: फ्रांस भेजा गया बिकनी किलर, नेपाल में लगी Entry पर रोक