बरेली : चेकिंग में निकाली युवक की हेकड़ी, शख्स ने किया 'कप्तान का सम्मान'

बरेली : चेकिंग में निकाली युवक की हेकड़ी, शख्स ने किया 'कप्तान का सम्मान'

बरेली, अमृत विचार। बरेली में निकाय चुनावों के मद्देनजर कानून व्यवस्था बनाए रखने और ट्रैफिक व्यवस्था सुगम बनाने के लिए पुलिस लगातार सड़क पर उतर कर पैदल मार्च कर रही है। जिससे आम जनमानस खुद को सुरक्षित महसूस करे साथ ही अपराधियों में खौफ कायम हो। इसके साथ ही रोड पर यातायात नियमों की धज्जियां उड़ाने वाले वाहनों के खिलाफ जमकर कार्रवाई की जा रही है। 

वहीं, बुधवार शाम एसएसपी अखिलेश कुमार चौरसिया के नेतृत्व में एसपी सिटी राहुल भाटी, एएसपी चंद्रकांत मीणा ने पुलिस जवानों के साथ पीलीभीत रोड पर पैदल गश्त की। इस दौरान पुलिस अधिकारी सेटेलाइट होते हुए पीलीभीत रोड पर चेकिंग कर रहे थे। जहां एसएसपी की एक इनोवा कार पर नजर पड़ी, जिसके आगे और पीछे पुलिस लिखा था, साथ ही कार पर पुलिस का लोगो लगा था। वहीं कार में साइड के शीशों पर काली फिल्म चढ़ी थी। 

इस पर एसएसपी ने कार रुकवा ली और चालक से पूछा कि कार पर पुलिस क्यों लिखवाया है, तो कार सवार युवक ने कहा कि पापा पुलिस में दरोगा हैं। जिसके बाद कार में काली फिल्म चढ़ाने का उन्होंने कारण पूछ लिया और कार सीज करने के निर्देश दे दिए। इस बीच युवक ने अपने पिता को फोन करके कार सीज करने की बात कही। उधर से पिता ने पूछा कौन हैं बात कराओ। बेटा बोला- एसएसपी हैं। 

०००

तभी दूसरी ओर से फोन कट गया और पुलिस कार को सीज करके थाने ले गई। इस दौरान एसएसपी ने सख्ती बरतते हुए कहा कि कानून का पालन न करने वालों के खिलाफ इसी तरह की कार्रवाई की जाएगी। भले ही वह व्यक्ति पुलिस विभाग का ही क्यों न हो। वहीं, यह खबर छपने के बाद एक शख्स जिनका नाम एमएम जोशी है, शुक्रवार को एसएसपी अखिलेश कुमार से मिले और उन्हें माला पहनाकर सम्मानित किया, साथ ही उनकी निष्पक्ष कार्यशैली की सराहना की। 

ये भी पढ़ें : UP : निर्दयी बाप ... 5वीं बेटी पैदा होने पर उसके मुंह पर थूका, बरसाए थप्पड़, डांटने पर भागा

ताजा समाचार

24 अप्रैल : God of cricket कहे जाने वाले मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर का आज है जन्मदिन, जानिए आज हुई थी इत्तिहास में कौन-सी घटना 
लखनऊ पहुंचा शुभम का शव, एयरपोर्ट पर डिप्टी सीएम ने दी श्रद्धांजलि
प्रयागराज : सपा सांसद रुचि वीरा की याचिका पर अब 28 अप्रैल को सुनवाई सुनिश्चित
IPL 2025- SRH vs MI IPL : अभिनव-क्लासेन की धुंआंधार बल्लेबाजी नहीं आई काम, मुम्बई ने हैदराबाद को सात विकेट से हराया
पहलगाम आतंकी हमला: CCS मीटिंग के बाद सरकार का बड़ा फैसला, सिंधु जल समझौते पर रोक, अटारी वाघा बॉर्डर बंद
कैलिफोर्निया में कानपुर की बेटी को पति ने किया प्रताड़ित, 80 लाख के गहने और आठ लाख की नकदी हड़प घर से निकाला, रिपोर्ट दर्ज