DCW ने 5 साल की बच्ची के किडनैप और रेप मामले में दिल्ली पुलिस को जारी किया नोटिस
नई दिल्ली। दिल्ली महिला आयोग (डीसीडब्ल्यू) ने भलस्वा डेयरी इलाके में पांच साल की एक बच्ची के कथित अपहरण और उसके साथ बलात्कार की घटना के सिलसिले में दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी कर उससे कार्रवाई रिपोर्ट मांगी है। आयोग ने प्राथमिकी और आरोपी की गिरफ्तारी के बारे में 26 दिसंबर तक ब्योरा देने को कहा है।
डीसीडब्ल्यू की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने ट्वीट किया, दिल्ली में पांच साल की बच्ची के साथ बलात्कार किया गया। उसे भलस्वा डेयरी में घर के सामने से उठाकर ले जाया गया और बाद में वह झील के पास पायी गयी। अभी अस्पताल में उसकी सर्जरी हुई है। मेरी टीम उसके साथ है। हमने दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी किया है ताकि अपराधी को तुरंत गिरफ्तार किया जाए।
दिल्ली महिला आयोग ने दिल्ली के भलस्वा डेयरी इलाके में 5 साल की बच्ची से रेप के मामले में दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी किया है। pic.twitter.com/GK1OIeTmLI
— Amrit Vichar (@AmritVichar) December 23, 2022
पुलिस ने गुरुवार को कहा था कि उत्तरी दिल्ली के भलस्वा डेयरी में बच्ची का कथित रूप से अपहरण किया गया और उस पर यौन हमला किया गया। पुलिस के अनुसार बच्ची बुधवार शाम को जब अपने घर के बाहर खेल रही थी, तब वह लापता हो गयी।
उसके मुताबिक बच्ची के माता-पिता ने पुलिस में शिकायत दर्ज करायी जिसके बाद भलस्वा डेयरी थाने में IPC की धारा 363 (अपहरण के लिए सजा) के तहत मामला दर्ज किया गया। पुलिस ने बताया कि तलाशी अभियान चलाया गया और लड़की झील के पास मिली।
5 साल की बच्ची का दिल्ली में रेप किया गया है। उसको भलस्वा डेरी में घर के सामने से उठा के ले गए और बच्ची झील के पास पायी गयी। अभी अस्पताल में उसकी सर्जरी हुई है। मेरी टीम उसके साथ है। हमने दिल्ली पुलिस को नोटिस इशू किया है जिससे अपराधी तुरंत अरेस्ट हों! : DCW Chief @SwatiJaiHind pic.twitter.com/NVPXESlAQR
— Delhi Commission for Women - DCW (@DCWDelhi) December 23, 2022
उसके अनुसार उसे अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने खुलासा किया कि उस पर यौन हमला किया गया है, तब प्राथमिकी में भादंसं की अन्य धाराएं और बाल यौन अपराध संरक्षण अधिनियम की संबंधित धाराएं जोड़ी गयीं। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच चल रही है तथा आरोपी को पकड़ने के लिए कई टीम बनायी गयी हैं।
ये भी पढ़ें : Video : पति की मौत..बच्चों की जिम्मेदारी ने बनाया प्रियंका को यूपी की पहली सरकारी महिला बस ड्राइवर