राजधानी लखनऊ के सभी अस्पतालों में आज से मास्क लगाने के लिए अलर्ट, CMO ने कहा- लगातार कर रहे जागरूक

राजधानी लखनऊ के सभी अस्पतालों में आज से मास्क लगाने के लिए अलर्ट, CMO ने कहा- लगातार कर रहे जागरूक

अमृत विचार लखनऊ। राजधानी के सभी सरकारी व निजी अस्पतालों में मास्क लगा​कर आने लिए आज शुक्रवार से फिर से मरीजों को जागरुक किया जा रहा है। शहर के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल बलरामपुर की ओपीडी में गार्डों पर मरीजों की निगरानी के लिए जिम्मेदारी सौंपी गई है। सीएमएस डॉ जीपी गुप्ता ने बताया हम कोरोना को लेकर पहले से ही सतर्कता बरत रहे हैं। वहीं सीएमआ डॉ मनोज अग्रवाल ने बताया कि अभी वह हालात नहीं है कि भीडभाड वाले क्षेत्रों में जाकर आप लापरवाही करें। उन्होंने कहा हमारी ओर से लगातार लोगों से मास्क का प्रयोग करने की अपील की जाती रही है। उन्होने कहा सभी सीएचसी पर भी मरीजों को जागरुक किया जा रहा है। 

बता दें कोरोना की आहट से एक बार​ फिर अस्पतालों में अलर्ट है। बलरामपुर अस्पताल में सुबह से मरीजों को मास्क लगाने के लिए प्रेरित करने का काम शुरू कर दिया गया। बाकायदा माइक से लोगों को मास्क लगाने के लिए गया। इसी प्रकार लोकबंधु राजनारायण अस्पताल में भी मास्क को लेकर सख्ती शुरू कर दी गई है। केजीएमयू, लोहिया, डफरिन, झलकारीबाई, सिविल, भाऊराव देवरस समेत दूसरे अस्पतालों में मरीज व तीमारदारों को मास्क लगाने के लिए कहा जा रहा है। 

सिविल और लोकबंधु में भी निगरानी
पार्क रोड स्थित सिविल अस्पताल और आशियाना स्थि​त लोक बंधु अस्पताल में भी मास्क लगाये जाने की अपील आज शुक्रवार से शुरू हुई। गेट पर तैनात गार्डों का निगरानी की जिम्मेदारी सौंपी गई है। 

लखनऊ में सतर्कता जरूरी, चिंता नहीं 
सीएमओ डॉ मनोज अग्रवाल ने अमृत विचार से बातचीत में कहा कि राजधानी के लोगों को चिंता करने की जरूरत नहीं है। लेकिन अभी से सतर्कता बहुत जरूरी है। बाजारों में बिना मास्क न जाये तो ही अच्छा है। इसके अलावा कहीं पर भी खाने से पीने से बचना होगा। बता दें कि गुरुवार को शहर में कोरेाना कोई नया केस नेहीं मिला है। सीएमओ के मुताबिक अभी दो मरीज एक्टिव हैं। 

ये भी पढे:— कोरोना अभी खत्म नहीं हुआ है, सतर्क रहने की जरूरत: प्रधानमंत्री