खटीमा: शिक्षिका को धमकाने व सरकारी कार्य में बाधा डालने का आरोप

खटीमा, अमृत विचार। क्षेत्र के राजकीय इंटर कॉलेज देवरी में दो छात्र व उनके अभिभावकों द्वारा स्कूल में आकर शिक्षिका को धमकी व स्टाफ से अभद्रता करने के आरोप का मामला प्रकाश में आया है। इस मामले में प्रधानाचार्य ने कोतवाली पुलिस को तहरीर सौंपी है। कोतवाली पुलिस ने चारों आरोपियों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
कोतवाली पुलिस के अनुसार राइंका देवरी के प्रधानाचार्य ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि ग्राम दियां निवासी आरोपी हरेंद्र भारती व उसके बड़े पुत्र राहुल भारती ने रात को कॉलेज की सहायक अध्यापिका गीता जोशी को फोन पर अभद्र गालियां व स्कूल में आकर देख लेने की धमकी दी। आरोप लगाया कि धमकी के अनुसार 20 दिसंबर को आरोपी हरेंद्र भारती अपने बड़े पुत्र राहुल भारती के साथ बिना अनुमति के जबर्दस्ती स्कूल प्रांगण में घुसकर तथा अन्य दो पुत्र जो स्कूल में अध्ययनरत हैं, जिनके नाम अर्जुन कुमार तथा दीपक कुमार हैं।
इनके द्वारा सुबह करीब साढ़े नौ बजे प्रार्थना स्थल पर ही समस्त स्टाफ व मेरे सामने शिक्षिका गीता जोशी से झगड़ा करते हुए धमकी दी गई और मेरे व स्टाफ के लोगों द्वारा समझाने का प्रयास करने पर उनके साथ भी अभद्रता की गई। सरकारी दैनिक कार्यों में बाधा उत्पन्न की। इससे स्टाफ व कर्मियों में रोष व्याप्त है।
कोतवाली पुलिस ने चारों आरोपियों ग्राम दियां निवासी आरोपी हरेंद्र भारती, राहुल भारती, अर्जुन कुमार, दीपक कुमार के खिलाफ धारा 186, 353,504,506 आईपीसी के तहत रिपोर्ट दर्ज कर ली है।