बरेली : सरकारी स्कूल में 'मदरसे वाली प्रार्थना', VHP ने दर्ज करवाया केस, Video Viral

बरेली के सरकारी स्कूल में प्रार्थना को लेकर एफआईआर दर्ज

बरेली : सरकारी स्कूल में 'मदरसे वाली प्रार्थना', VHP ने दर्ज करवाया केस, Video Viral

बरेली। बरेली जिले के फरीदपुर स्थित एक सरकारी स्कूल में मदरसे वाली प्रार्थना कराए जाने का आरोप लगाते हुए विश्व हिंदू परिषद के नगर अध्यक्ष ने विद्यालय के प्रधानाचार्य और शिक्षा मित्र के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। 

बेसिक शिक्षा अधिकारी विनय कुमार ने बृहस्पतिवार को बताया कि विश्व हिन्दू परिषद की स्थानीय इकाई के कुछ पदाधिकारियों ने फरीदपुर में स्थित एक सरकारी उच्चतर प्राथमिक स्कूल में 'मेरे अल्लाह, मेरे अल्लाह बोल वाली प्रार्थना कराये जाने की शिकायत करते हुए इसे मदरसे वाली प्रार्थना बताकर प्रधानाचार्य नाहिद सिद्दीकी और शिक्षा मित्र वजरुद्दीन पर धार्मिक भावनाएं आहत करने व मतांतरण की कोशिश का आरोप लगाया था। पुलिस सूत्रों ने बताया कि प्रार्थना का एक वीडियो भी सामने आया है। 

बहरहाल, विश्व हिन्दू परिषद के नगर अध्यक्ष सोमपाल राठौर की शिकायत के आधार पर प्रधानाचार्य और शिक्षा मित्र के खिलाफ बुधवार को प्राथमिकी दर्ज की गई। बेसिक शिक्षा अधिकारी ने बताया कि आरोप है कि प्रधानाचार्य नाहिद सिद्दीकी के कहने पर शिक्षामित्र वजरुद्दीन काफी समय से 'मदरसे वाली प्रार्थना' करा रहे थे। विरोध करने पर बच्चों को धमकी दी जाती थी। उन्होंने बताया कि इस मामले में प्रधानाचार्य से जवाब तलब किया गया है जबकि शिक्षा मित्र के खिलाफ जांच के आदेश दिये गए हैं।

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी विनय कुमार ने बताया कि उच्चतर प्राथमिक विद्यालय फरीदपुर में ‘ मेरे अल्लाह... ’प्रार्थना कराने का प्रकरण सामने आया है। ,प्रधानाचार्य नाहिद सिद्दीकी से इस बारे में जबाब तलब किया गया है। शिक्षामित्र वजरुद्दीन के विरुद्ध जांच के आदेश दिए है। प्रार्थना का वीडियो भी इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हुआ है।

विश्व हिन्दू परिषद नगर अध्यक्ष सोमपाल राठौर ने बुधवार को फरीदपुर के मोहल्ला परा स्थित समलियन उच्चतर प्राथमिक विद्यालय में 'इतनी शक्ति हमें देना दाता के स्थान पर ‘मेरे अल्लाह.... मेरे अल्लाह’ नाम की प्रार्थना करने को लेकर प्रधानाचार्य नाहिद सिद्दीकी और शिक्षामित्र वजरुद्दीन के खिलाफ फरीदपुर थाने में शिकायत दर्ज करायी थी।

विहिप नेता की दलील थी कि सरकारी संस्थानों में हिंदू भावनाओं को ठेस पहुंचाने के लिए ऐसा किया जा रहा है। प्रधानाचार्य नाहिद सिद्दीकी के कहने पर शिक्षामित्र वजरुद्दीन काफी समय से ऐसा करा रहे थे। विरोध करने पर बच्चों को धमकी दी जाती है। इंस्पेक्टर दयाशंकर सिंह ने बताया कि विश्व हिन्दू परिषद नगर अध्यक्ष सोमपाल राठौर फरीदपुर मोहल्ला परा के शिकायती पत्र पर स्थित दोनों आरोपितों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है।

ये भी पढ़ें- बरेली : 27 दिन बाद भी सोनू का सुराग नहीं, परिजनों ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर किया धरना प्रदर्शन